शातिर तरीके से खिड़की से घर में घुसने का चोर ने पुलिस को दिखाया डेमो, Video देख हर कोई है दंग

शातिर तरीके से खिड़की से घर में घुसने का चोर ने पुलिस को दिखाया डेमो, Video देख हर कोई है दंग
X
बता दें कि इस 1 मिनट 4 सेकेंड के वीडियो में एक चोर पुलिस को घर में खिड़की के रास्ते घुसने का डेमो दे रहा है। वहीं इस वीडियो को देखते ही देखते कई लोगों ने शेयर किया है।

आए दिन चोरी की खबरों से सभी अखबार (Newspaper) पटे पड़े होते हैं। कभी कोई ऐसा दिन नहीं होता है जिस दिन चोरी और लूटमार की खबरें ना आती हों। दुनिया में कई शातिर चोर हुए हैं, जो चोरी करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ये इतनी सफाई से चोरी करते हैं कि किसी को पता ही नहीं चलता है। चोरी की वारदातों से बचने के लिए लोग अपने घरों की सुरक्षा का चाक चौबंद करते हैं फिर भी चोर उन सभी को तांक पर रखकर अपने मंसूबों को पूरा करते हैं। लेकिन अगर ऐसा हो कि पुलिस सामने खड़ी हो और चोर पुलिस को चोरी करने के लिए घर के अंदर कैसे घुसा जाए इसका डेमो दे तो ये वाकई हैरान करने वाली बात होगी। लेकिन ऐसा हुआ है।

दरअसल आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा है कि ये चोर खिड़की के रास्ते अंदर घुसा। बता दें कि इस 1 मिनट 4 सेकेंड के वीडियो में एक चोर पुलिस को घर में खिड़की के रास्ते घुसने का डेमो दे रहा है। वहीं इस वीडियो को देखते ही देखते कई लोगों ने शेयर किया है साथ ही कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए खिड़की के रास्ते घर के अंदर घुसते हैं। ये चोर पुलिस के कहने पर एक घर में घुसता है वो भी खिड़की के रास्ते। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि खिड़की इतनी पतली और छोटी है कि किसी भी नॉर्मल इंसान का इसमें से निकलना नामुमकिन है। लेकिन डेमो के द्वारा ये चोर पुलिस को बड़ी आसानी से इस खिड़की के जरिए घर के अंदर घुस रहा है। और वो इसमें कामयाब भी हो जाता है।


फिलहाल इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी आए हैं। वहीं देखते ही देखते इसे कई लोग कई लाईक्स दे चुके हैं। कुछ तो रिट्वीट भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story