Video viral: चोर की मदद करना इस शख्स को पड़ा महंगा, वायरल हो रहे वीडियो को देख हैरान रह जाएंगे

Video viral: चोर की मदद करना इस शख्स को पड़ा महंगा, वायरल हो रहे वीडियो को देख हैरान रह जाएंगे
X
Video viral thief stealing mobile phone of man who save him from police trending videos

चोर पुलिस से जुड़े बहुत कम वीडियो (Video) होते है जो वायरल होते हैं। अक्सर चोरों के चोरी करने के तरीके अजब गजब होते हैं। इन अजब गजब तरीकों को देखकर लोग हमेशा हैरान रह जाते हैं। लेकिन इस वीडियो में इस चोर ने तो सबसे हटके चोरी की है। सबसे हटके इसलिए की जिसने इसकी मदद की उसे ही इसने लूट लिया।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक चोर है जिसके पीछे पुलिस पड़ी हुई है। पुलिस से बचने के लिए वो एक होर्डिंग के पीछे छुप जाता है और वहां खड़े शख्स से कहता है कि वो किसी को ना बताए कि वो होर्डिंग के पीछे छुपा है। फिर जब पुलिस वाला भागते हुए चोर के बारे में उस शख्स से पूछता है तो वो पुलिस को कहता है कि वो दूसरी तरफ भागा है। लेकिन चोर तो चोर है वो अपनी आदत से मजबूर है बाद में वो चोर उसी शख्स के जेब से उसका मोबाइल फोन चुरा लेता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर adultsociety के नाम के पेज ने शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि कई लोग इस वीडियो को देख भी रहे हैं। वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं।

Tags

Next Story