Video Viral: तस्वीर लेने के चक्कर में करीब आ गया बाघ, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

Video Viral: जंगली जानवरों के बहुत वीडियो आपने वायरल होते हुए देखे होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बाघ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा रहा है कि कुछ लोग जंगल में सफारी का ले रहे होते हैं। इसी समय उनकी नजर एक बाघ पर पड़ती है। सफारी में बैठे लो बाघ (Tiger Viral Video) की तस्वीर लेने लगते हैं यह देखकर बाघ को गुस्सा आ जाता है और वह सफारी (Safari Video) की तरफ बढ़ने लगता हैं। बाघ को अपने करीब आता देख तस्वीर लेने वाला व्यक्ति नीचे छुप जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
Please watch this clip and share your views. For us this is not wildlife tourism, disturbing big cat to the limit of his gentleness is unethical. Mobile, Untrained drivers & guides are as bad as government.@rameshpandeyifs @ParveenKaswan @Saket_Badola @susantananda3 @surenmehra pic.twitter.com/LrDUQbHaCR
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) September 14, 2021
आपको बता दें कि जंगल में बाघ आने इतना करीब से देखकर किसी की भी हालत खराब हो सकती है। जो लोग उस समय इस स्थति का सामना कर रहे थे उन युवकों का क्या हाल होगा यह सोच पाना भी मुश्किल होगा। लेकिन वहां मौजूद तमाम लोग बाघ को परेशान कर उसकी तस्वीर और वीडियो लेने की कोशिश करते हैं। कुछ देर ठहरने के बाद बाघ आगे की तरफ बढ़ता है और रास्ते के किनारे से आगे निकल जाता है। तब जाकर सफारी में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर WildLense® Eco Foundation नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 5.1K views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि यह काफी डरावना मंजर था। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि खुली जीपों पर अब प्रतिबंध लगना चाहिए, क्योंकि हम जंगलों को काट रहे हैं और उनके लिए यात्रा करने और जंगल में रहने के लिए सीमित जगह बना रहे हैं। वे हर जीप पर बिना किसी झिझक के हमला कर सकते हैं अगर हम उन्हें इसी तरह परेशान करते रहे। बस बंद बस की अनुमति दी जानी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS