Video Viral: इस बच्ची का रैंप वॉक देख हो जाएंगे कायल, स्वैग से जीता लोगों का दिल

एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो (Cute Girl Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में उसने गुलाबी रंग की फ्रॉक पहनी है। अक्सर आपने सुना होगा कि छोटा पैकेट बड़ा धमाका। इसका सबसे बड़ा और प्यारा उदाहरण है ये वीडियो, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। बच्चों के वीडियो अक्सर इंटरनेट की दुनिया में छाए रहते हैं। आज के बच्चे टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वो हर वो चीज करना चाहते हैं जो उन्हें पसंद होता है।
इस 20 सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और लोग भी इस वीडियो को देखकर दीवाने हो गए हैं। दरअसल वीडियो में दिख रहे बच्चे की पहचान फ्लोरिडा की ऑब्रियाना कास्टाग्ना के रूप में की गई है, जो एक सुंदर गुलाबी रंक की पोशाक में रैंप वॉक करते नजर आ रही है। वो बिना किसी की परवाह किए बगैर और बिना डरे रैंप पर मजे से वॉक कर रही है। लोग उसे बस देखते रह गए, वहीं उसके पीछे से एक महिला आती है जो हंसती है, और ताली बजाने लगती है, साथ ही उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग बस उसे ही देखते रहते हैं और तालियां बजाने लगते हैं। जिस रैंप पर चलने भर से हर कोई घबरा जाता है, वॉक करना तो बहुत दूर की बात है उसी रैंप पर बेहतरीन अंदाज के साथ इस बच्ची का रैंप वॉक सबको पसंद आ रहा है। रैंप पर वॉक करने के लिए मॉडल्स आए दिन काफी प्रैक्टिस करती हैं लेकिन ये बच्ची तो जबरदस्त रैंप वॉक करके सबको चौंका देती है।
बता दें कि एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार वायरल वीडियो को हाल ही में 2021 वर्ल्ड्स परफेक्ट पेजेंट और मॉडल सर्च कंटेस्टेंट फॉर टीनएज कैटेगरी में रखा गया था। वहीं ये वीडियो इंस्टाग्राम पर kristenweaverstudio नाम के पेज ने शेयर किया है जिसे कई लोग देख चुके हैं साथ ही कई लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS