Video Viral: स्टेयरिंग को छोड़कर स्टंट दिखाने लगा ट्रक ड्राइवर, फिर जो हुआ उस पर नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ अतरंगी वीडियो वायरल (Weird Video) होते रहते हैं। कुछ अजीबोगरीब वीडियो होते हैं तो कुछ खतरनाक स्टंट से जुड़े वीडियो आपको रोमांचित करते हैं। दुनियाभर में स्टंट के शौकीन लोग मिल जाएंगे, जो मौका मिलते ही अपने करतब दिखाने लगते हैं। फिर चाहे वो बाइक हो, कार या फिर ट्रक ये लोग कोई चीज नहीं छोड़ते अपने स्टंट दिखाने के लिए। कई बार तो इस तरह के स्टंट दिखाना इन्हें भारी पड़ जाता है।
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्रक चला रहा है, लेकिन अगले ही पल वो ट्रक की स्टेयरिंग को छोड़कर अपने करतब दिखाने लगता है। ऐसा वो एक नहीं बल्कि कई बार करता है। शुरु में तो उसके स्टंट दिखाने की कला आपको हैरान कर देगी। लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है जो आपको हैरत में डाल देगा।
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर अपनी सीट को बार-बार छोड़कर इधर उधर झांकने लगता है। या यूं कहें कि डांस करने लगता है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक 'मैं और एक तू' गाना बज रहा है। पहले तो लोगों को लगता है कि ड्राइवर इस तरह से स्टंट दिखा रहा है इसके साथ कहीं कोई हादसा न हो जाए। लेकिन आखिर में ट्रक को दूसरा ट्रक खींच रहा होता है और वो ट्रक ड्राइवर ट्रक चलाने की एक्टिंग कर रहा है। इसके बाद तो ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वहीं लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। कई लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS