UP Election 2022: इलेक्शन ड्यूटी पर जा रहे यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर बने कवि, 'चले हैं दीवान जी चुनाव मा...' का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश में चुनावी (UP assembly election 2022) बिगुल बज चुका है, गुरुवार को यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं। वहीं इन चुनावों के बीच कोई चर्चा में है तो वो हैं, उन्नाव में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय (Inspector Dharmraj Upadhyay)। दरअसल इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है। इस वीडियो में उनकी एक कविता वायरल हो रही है। जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि न कोई के डर मा, न कोई के दबाव मा, चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव मा...
हालांकि, धर्मराज उपाध्याय पहली बार वायरल नहीं हो रहे हैं इससे पहले भी वो शिक्षक और पुलिस कार्यों के बीच तुलना को लेकर भी काफी वायरल हुए हैं। मूलत: श्रावस्ती के रहने वाले धर्मराज उपाध्याय 2001 के बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में वो इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इंस्पेक्टर उपाध्याय को लिखने का भी काफी शौक है इसलिए वो कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं।
"पच्छिम से शुरु करिहें, पूरब ले जैयहें।
— Sukirti Madhav Mishra (@SukirtiMadhav) February 8, 2022
कानून व्यवस्था के डंका बजैयहें।
गाड़ी से बस से, पहूँचिहें कहीं नाव मा,
चले हैं दीवान जी, ड्यूटी चुनाव मा।"
Inspector @DharmrajUpadh12 👍
मतदान अवश्य करें। pic.twitter.com/H598T6XXLW
वहीं बता दें कि इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी और शामली के एसपी सुकृति माधव मिश्रा (Sukirti Madhav Mishra) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही इस वीडियो में इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय अपनी कविता के आखिर में लोगों से अपने मताधिकारी का प्रयोग करने की भी अपील कर रहे हैं। अभी तक इस वीडियो को कई हजार लोग देख चुके हैं, साथ ही लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS