वायरल वीडियो: नोएडा में अचानक वोट डालने पहुंचे 'CM योगी'! पोलिंग बूथ पर खड़ा देख हैरान हुए लोग

वायरल वीडियो: नोएडा में अचानक वोट डालने पहुंचे CM योगी! पोलिंग बूथ पर खड़ा देख हैरान हुए लोग
X
दरअसल नोएडा में एक शख्स हुबहू यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह पोषाक में नजर आया।

देश के 5 राज्यों में चुनाव (Vidhan sabha election) का दौर जारी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पहले फेस में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले गए। इस सीटों में नोएडा (Noida) की सीट भी शामिल थी। वहीं इस दौरान नोएडा पोलिंग बूथ पर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल नोएडा में एक शख्स हुबहू यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) की तरह पोषाक में नजर आया।

चुनाव के इस मौसम में लोग अपनी-अपनी पार्टियों को जिताने की कोशिश कर रहे हैं। राज्यों का हर वो शख्स जो अपनी चहेती पार्टी को जिताने के लिए अतरंगी चीजें करने से भी नहीं चूक रहे हैं। कोई अपने पूरे शरीर पर पार्टी के लोगों क निशान बना रहा तो कोई जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहा है।

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार सीएम योगी जैसे हुलिया अपनाकर पोलिंग बूथ पर आने वाले शख्स का नाम राजू कोहली है। जो कि नोएड सेक्टर 11 के पोलिंग बूथ पर भगवा रंग की पोषाक पहन कर और पूरा सिर मुंडवा कर आया था। शख्स के पूरे हुलिए ने पोलिंग बूथ पर खड़े लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। शुरुआत में तो लोगों को लगा कि सीएम योगी खुद ब खुद पोलिंग बूथ पर आए हैं।

इसके साथ ही बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी भी अचरज में पढ़ गए कि वाकई सीएम योगी बूथ पर आए लेकिन जब शख्स ने मास्क हटाया तो लोगों को पता चला कि ये सीएम योगी नहीं बल्कि कोई अन्य शख्स है। इसके बाद लोगों में उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई।

Tags

Next Story