Video Viral: साइकलिंग के लिए गया था जंगल, भालू से हो गया आमना- सामना, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: साइकलिंग के लिए गया था जंगल, भालू से हो गया आमना- सामना, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल के बहुत वीडियो (Video) अपने वायरल होते हुए देखे होंगे। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भालू का वीडियो वायरल हो रहा है।

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल के बहुत वीडियो (Video) अपने वायरल होते हुए देखे होंगे। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भालू का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Video Viral) में देखा जा रहा है कि एक लड़का साइकलिंग करते हुए जंगल (Forest Video) के रास्ते पर चला जाता है। लड़के को रास्ते में एक भालू (Bear Video) मिल जाता है। भालू आकर लड़का के सामने खड़ा हो जाता है। भालू को देखकर लड़का घबरा जाता है और वह पीछे की तरफ भागने लगता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

करीब एक मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगली क्षेत्र में एक शख्स साइलिंग कर रहा है। इसे रिकॉर्ड करने के लिए उसने एक कैमरा भी लगाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकलिंग करते हुए शख्स जैसे ही थोड़ा आगे पहुंचा एक बड़ा सा भालू उसके सामने आकर खड़ा हो गया। शख्स अपनी जान बचाने के लिए तुरंत साइकिल से उतर गया और उल्टे पांव वहां से खिसकने लगा।

वीडियो में नजर आता है कि शख्स जैसे-जैसे पीछे खिसक रहा है वैसे-वैसे भालू भी उसकी तरफ आ रहा है। इसपर साइकलर ने जोर से चिल्लाकर भालू को भगाने की कोशिश की। भालू इसपर भी पीछे नहीं हटा तो उसने साइकिल उठाकर उसके ऊपर मारने की कोशिश की। इस बार भालू पीछे हट गया और वापस जाने लगा। हालांकि इस बीच उसने कैमरे को खासा नुकसान पहुंचा दिया।

वायरल वीडियो को Viral Hog नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर लोग 93.5K views मिल चुके हैं। वहीं लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है की भाई जंगल में जाने की क्या जरूरत थी।

Tags

Next Story