Video Viral: अमित शाह बोले- बटन इतनी जोर से दबाएं कि करंट दीदी को लगे

Video Viral: पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान वोटिंग हो गई है। वहीं छटे चरण के लिए अंतिम दिन है। इसलिए सभी पार्टियां अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ती हुईं नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में आज अमित शाह ने नदिया में रोड शो किया। आज अमित की इस रोड शो की एक वीडियो वायरल हो रही है। नकाशीपारा में रोड शो के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने लोगों से कहा कि कमल का बटन तो दबाना है। मगर एक बात याद रखना नकाशीपारा में बटन इतना जोर से दबाना कि बटन तो यहां दबे और करंट दीदी को कोलकाता में लगे।
#WATCH आपको कमल का बटन तो दबाना है। मगर एक बात याद रखना नकाशीपारा में बटन इतना जोर से दबाना कि बटन तो यहां दबे और करंट दीदी को कोलकाता में लगे: नदिया ज़िले के नकाशीपारा में रोड शो के दौरान गृह मंत्री अमित शाह #WestBengalPolls pic.twitter.com/eH7DGWGvtA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2021
बता दें कि एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान जारी है। बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार बंगाल चुनाव में उसकी जीत पक्की है, जिस वजह से वरिष्ठ नेताओं के बंगाल पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार को बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छठे चरण के चुनाव के लिए नदिया जिले के नकाशीपारा में रोड शो किया। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। साथ ही उन्होंने ममता सरकार और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा।
रोड शो से पहले पूर्बा बर्धमान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बंगाल को घुसपैठ से केवल भाजपा ही बचा सकती है। घुसपैठिए बंगाल के युवाओं का रोजगार ले जाते हैं, बंगाल के गरीबों का चावल ले जाते हैं, बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा 122 सीटों के साथ ममता दीदी से आगे है। का मकसद राज्य में बम, बंदूक और बारूद के मॉडल को विश्वास, विकास और व्यापार में बदलना है।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि बंगाल में तीन तरह के नागरिक हैं, जबकि पूरे देश में एक ही तरह के नागरिक हैं। बंगाल में पहले तरह का नागरिक घुसपैठिया है, जिसे दीदी पसंद करती हैं। सिर्फ भाजपा ही इसे रोक सकती है। इसके बाद दूसरी तरह के नागरिक में साधारण लोग हैं, आप और मेरे जैसे। जिन्हें बंगाल में सेकंड ग्रेड नागरिक समझा जाता है। इसके बाद तीसरे तरह में मटुआ और नामशूद्र जैसे शरणार्थी हैं, जिन्हें 70 सालों से नागरिकता नहीं मिली और ना ही सम्मानजनक जिंदगी। शाह ने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनते है उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS