Video Viral: तालाब में पानी पीने गए जंगली सूअर पर मगरमच्छ ने किया हमला, जानें फिर क्या हुआ

Video Viral: तालाब में पानी पीने गए जंगली सूअर पर मगरमच्छ ने किया हमला, जानें फिर क्या हुआ
X
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों के बहुत सारे वीडियो आपने वायरल (Video Viral) होते हुए देखें होगें। लेकिन इन दिनों सेाशल मीडिया पर एक जंगली सूअर और मगरमच्छ (wild boar and crocodile) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों के बहुत सारे वीडियो आपने वायरल (Video Viral) होते हुए देखें होगें। लेकिन इन दिनों सेाशल मीडिया पर एक जंगली सूअर और मगरमच्छ (wild boar and crocodile) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगली सूअर तालाब (pond) में पानी पीने के लिए जाता है। वो पानी पी ही रहा होता है उसी समय किनारे पर मगरमच्छ आ जाता है। वह जंगली सूअर पर तुरंत हमला (Attack) बोल देता है। इस हमले में जंगली सूअर किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर बाग जाता है। मगरमच्छ और जंगली सुअर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा रहा है कि जिस समय जंगली सूअर पानी पी रह होता है। उस समय वह बहुत ही सतर्क होता है। लेकिन पानी पीते समय मगरमच्छ को इस बता का अंदाजा हो जात है कि तालाब के किनारे को जानवर पानी पी रहा है। मगरमच्छ अपने शिकार की तलाश में था। वहीं जंगली सूअर अपनी जान बचाने के लिए पहले से ही अलर्ट था।

वायरल वीडियो को ट्विटर पर Life and nature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 2.6K views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि सूअर की सतर्कता के चलते जान बच गई। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि जंगली सूअर बहुत ही फुर्तीला था इसलिए वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया।

Tags

Next Story