Video: पुलिस अधिकारी ने युवक को पढ़ाया कोरोना गाइडलाइन का पाठ तो गुरु दक्षिणा में मिला थप्पड़, देखें वीडियो

Video: पुलिस अधिकारी ने युवक को पढ़ाया कोरोना गाइडलाइन का पाठ तो गुरु दक्षिणा में मिला थप्पड़, देखें वीडियो
X
यूपी के कुशीनगर जिले से एक पुलिसकर्मी और युवक के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मास्क न लगाने पर चौकी इंचार्ज ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

यूपी के कुशीनगर जिले से एक पुलिसकर्मी और युवक के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मास्क न लगाने पर चौकी इंचार्ज ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था युवक को चौकी इंचार्ज की इस बात पर गुस्सा आ गया और वो भी मौका पाकर चौकी इंचार्ज को थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से देकर फुर हो गया। बता दें कि जिस वक्त चौकी इंचार्ज ने युवक को थप्पड़ मारा उस समय वहां पर दो पुलिसक्रर्मी भी मौजूद थे।

बता दें कि जैसे ही लड़के ने चौकी इंचार्ज को थप्पड़ जड़ा वह वहां से भागने में भी कामयाब हो गया। उसके बगल में खड़े दो पुलिसक्रर्मी भी उसके पीछे दौड़े लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद एक युवक ने बना लिया। उसके बाद उस युवक ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

ये था पूरा मामला

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले में जब सुबह चौकी इंचार्ज कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन करने के बारे में लोगों को सलाह दे रहे थे। उसी समय वहां पर एक लड़का बगैर मास्क के घुमता हुआ दिखाईं दिया। जिसको चौकी इंचार्ज ने पकड़ लिया तथा मास्क न लगाने का कारण पूछा इतना पूछने पर युवक ने चौकी इंचार्ज को उलटा जवाब दिया। जिसपर चौकी इंचार्ज ने युवक को थप्पड़ दिया। जिस पर युवक भी थप्पड़ मारकर फरार हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story