Video Viral: 'कच्चा बादाम' के बाद अब तरबूज वाले का वीडियो हो रहा वायरल, अलग अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी किसी का गाना तो कभी कोई शख्स इंटरनेट सेंसेशन बना ही रहता है। बचपन का प्यार वाले सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) तो 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) वाले भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) रातों रात सोशल मीडिया की सेंसेशन बन गए थे। फिर तो ना जाने कौन-कौन आया और गया लेकिन सहदेव दिरदो और भुबन बड्याकर को काफी प्रसिद्धी मिली। कच्चा बादाम के बादाम के बाद अमरूद और अंगूर वाला भी वायरल हुए। वहीं अब इन दिनों एक और शख्स अपने काम के कारण काफी सुर्खियों में है।
एक ठेले पर तरबूज बेचने वाला इन दिनों लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। ये तरबूज वाला अनोखे अंदाज में तरबूज बेच रहा है, इसके पास ऐसा कोई दूसरा हुनर नहीं है। पहले तो ये तरबूज को दो हिस्सों में काटता है उसके बाद इस अंदाज में तरबूज बेचता है कि बच्चे डर जाएंगे तो जवान हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे। ये दोनों हाथ में कटा हुआ तरबूज उठाता है और चिल्लाता है, जिसे देख आसपास के लोट अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
सोशल मीडिया पर आजकल फल बेचने वालों का ही बोलबाला है। तभी तो कुछ हफ्ते पहले एक केले वाले का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। वहीं इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि गर्मियों का लालम लाल तरबूज। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक तरबूज वाला ठेले पर तरबूज बेच रहा है, इसके बाद वो तरबूज के दो हिस्से करता है और हाथ में उठाते ही बड़े भयानक तरीके से चिल्लाना शुरु करता है हे, लालम लाल तरबूज। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट किए।
अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं साथ ही कई हजार लाइक्स भी मिल रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ चाचा कच्चा बादाम नहीं बेच रहे। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अब ये गाना कौन सा सिंगर ले रहा है?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS