Video : पाक के मास्टरशेफ में दुकान से बिरयानी खरीदकर पहुंची महिला, वीडियो देख भारतीयों की छूटी हंसी

Video : पाक के मास्टरशेफ में दुकान से बिरयानी खरीदकर पहुंची महिला, वीडियो देख भारतीयों की छूटी हंसी
X
एक महिला पाकिस्तान के मास्टरशेफ रियलिटी शो में दुकान से बिरयानी लेकर ऑडिशन देने पहुंची। फिर जो हुआ वो देखकर आपकी हंसी बंद नहीं होगी।

Pakistan Masterchef Video : टीवी पर ऐसे बहुत से रियलिटी शो आते हैं, जहां पर लोग अपनी प्रतिभा दुनिया भर में दिखाते हैं, जैसे सिंगिंग के लिए इंडियन आइडल, खाने के लिए मास्टरशेफ आदि। अब ऐसे ही एक पाकिस्तानी टीवी रियलिटी शो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस रियलिटी शो में एक महिला एक रेस्टोरेंट से एक डिश लेकर आई और उसे जजों के सामने पेश किया। इसके बाद वीडियो में जो हुआ, उसे देखकर हर किसी की हंसी छूट गई। यहां तक की भारतीय तो यह वीडियो देखकर हैरान हो गए।

मास्टरशेफ में बिरयानी लेकर पहुंची महिला

दरअसल, पाकिस्तान का मास्टरशेफ इज ए मास्टरपीस टेक्स्ट के साथ एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में जज के सामने एक महिला बिरयानी के डिब्बे के साथ एंट्री करती है। जज उसके प्रेजेंटेशन से बेहद ही कन्फ्यूज हो जाते हैं। इसके बाद जज उससे पूछते हैं कि क्या उसे अपनी डिश पेश करने के लिए प्लेट चाहिए। महिला इस बात को इनकार करते हुए कहती है कि उसे थाली की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं उसने यह भी खुलासा किया कि वह जजों के लिए खाना खरीदकर लाई है। उसने खुद पकाने के बजाय एक रेस्टोरेंट से बिरयानी खरीदी और जजों के सामने पेश कर दी।

रेस्टोरेंट की बिरयानी देख चौंक गए जज

जज स्थिति की गंभीरता पर पहुंचे और प्रतियोगी को जाने के लिए कहा क्योंकि ऐसे व्यक्ति को जज करना व्यर्थ था, जिसने अपना कौशल दिखाया ही नहीं। इसके बाद महिला ने तर्क दिया कि उसने जजों के लिए बिरयानी लाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है और वह इस बात पर अड़ी रही कि जजों को इसे चखना चाहिए। वायरल वीडियो को ट्विटर पर Rajabets India नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं, लोग अब इस पर कमेंट करके मजे लेते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सब कुछ इम्पोर्ट करने की आदत है।

Tags

Next Story