जमीन पर लेट-लेट कर भाभी ने किया Nagin Dance, देखते रह गए मेहमान

जमीन पर लेट-लेट कर भाभी ने किया Nagin Dance, देखते रह गए मेहमान
X
nagin dance video: अभी तक आपने आदमियों को नागिन डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन अब आप एक शादी में एक महिला को नागिन डांस करते हुए देख लीजिए।

Nagin Dance Video : कई बार आपने लोगों को शादी समारोह में जोर-शोर से नाचते हुए देखा होगा। ऐसे में वहां पर आपको कई तरह के अलग-अलग डांस मूव्स भी देखने को मिले होंगे। कोई नागिन डांस (nagin dance) करते दिखाई देता है, तो कोई मुर्गा डांस करते नजर आता है। इस तरह के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया (social media) पर भी देखे होंगे, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। अभी तक आपने आदमियों को नागिन डांस बहुत करते हुए देखा होगा, लेकिन अब आप महिलाओं का भी नागिन डांस करते हुए देख लीजिए।

सोशल मीडिया पर आजकल देसी भाभियां अपने डांस (bhabhi dance) से गदर मचाती रहती हैं, जिनके वीडियो खूब देखने को मिलते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है, जिसमें एक भाभी शादी में जमीन पर लेट-लेट कर नागिन डांस (bhabhi nagin dance) करते हुए दिखाई दे रही है। भाभी का ये धमाकेदार डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भाभी शादी में मैं नागिन तू सपेरा गाने पर लेट-लेटकर डांस कर रही है, जबकि वहीं पर मौजूद एक अन्य महिला बीन बजाने की एक्टिंग करती दिख रही है।

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में शख्स ने किया नागिन डांस, वायरल वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

इन दोनों महिलाओं का ऐसा खतरनाक डांस देख कर शादी में आए हुए मेहमान भी हैरान हो गए। जैसे ही महिला जमीन पर लेट लेट कर डांस करती है, तो वहीं पास में खड़ी दूसरी महिला उसे उठाते हुए दिखाई देती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर neha_ankit26 नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग भी कमेंट कर मजे ले रहे हैं। वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भाभी का ऐसा डांस देख कर मजा आ गया। वहीं एक ने लिखा कि इससे पहले ऐसा डांस कभी नहीं देखा था।

Tags

Next Story