Train Video: ट्रेन के जॉइंट पर बच्चे के साथ सफर करती नजर आई महिला, देखें खतरनाक वीडियो

Train Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिनमें लोगों की एक गलती की वजह से उनके साथ हादसे हो जाते हैं। कभी कोई स्टंट करने की वजह से हादसे का शिकार हो जाता है, तो कभी कोई अपनी बेवकूफियों की वजह से। इस तरह के ना जाने कितने वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही वीडियो वायरल (Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। अभी तक आपने ट्रेन (Train Video) के अंदर और रेलवे प्लेटफॉर्म से जुड़े, तो कई वीडियो देखे होंगे। परन्तु क्या आपने कभी किसी को ट्रेन की बोगियों के बीच बैठकर सफर करते हुए देखा है। अगर नहीं, तो अब इस महिला को ही देख लीजिए।
बच्चे के साथ ट्रेन की बोगियों के बीच सफर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपनी गोद में छोटे से बच्चे को लेकर ट्रेन की बोगियों के बीच बैठकर सफर करते हुए नजर आ रही है। यह वो जगह है जहां से ट्रेन की दो बोगियों को एक साथ जोड़ा जाता है। वहीं, आप देख सकते हैं कि कैसे लोहे की एक पतली पट्टी पर महिला नवजात शिशु को लेकर बैठे हुए नजर आ रही है। इस महिला ने एक हाथ से बच्चे को पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ से उसने ट्रेन की किसी चीज को पकड़ा हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं एक अन्य शख्स इस महिला क वीडियो को बनाते हुए नजर आ रहा है।
This woman did not have money to buy train ticket.
— Zahid Hasan (@ZahidHa68) June 26, 2023
Shameful☹️☹️#BusAccident #CandyCrush #PasooriNu #Tiger3 #MalaikaArora #Wagner #AskSRK #Glastonbury #mumbairain #WorldDrugDay pic.twitter.com/SMUQZGZffl
Also Read: 40 फीट ऊंचाई से गिरा बच्चा, देखें दिल दहलाने देने वाला वीडियो
पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे कई वीडियो
ये कोई पहला वीडियो नहीं है, जो वायरल हुआ है। इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। परन्तु लोग फिर भी इन हादसों से सबक नहीं लेते और आए दिन इन्हें दोहराते नजर आते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर Zahid Hasan नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। जिसे अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS