Viral Video: बाहुबली समोसे को खाने पर मिलेगा 51 हजार का इनाम, जानिये खासियत

Viral Video: बाहुबली समोसे को खाने पर मिलेगा 51 हजार का इनाम, जानिये खासियत
X
मेरठ का बाहुबली समोसा इंटरनेट पर छाया हुआ है। यह एक या दो किलो का नहीं है, बल्कि 4 किलो का है। ऐसा ही एक समोसा है आठ किलो का। इसे खाने के लिए आपको ताकत की आवश्यकता पड़ेगी। यह बाहुबली समोसा तेजी के साथ मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, आठ किलो के समोसे को फूड ब्लॉगर चाहत आंनद ने अपने यू-टयूब चैनल पर शेयर किया है।

आज हम आपको एक वीडियो के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आपके मुंह में पानी आ सकता है। इन दिनों मेरठ का बाहुबली समोसा इंटरनेट पर छाया हुआ है। यह एक या दो किलो का नहीं है, बल्कि 4 किलो का है। ऐसा ही एक समोसा है आठ किलो का। इसे खाने के लिए आपको ताकत की आवश्यकता पड़ेगी। यह बाहुबली समोसा तेजी के साथ मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, आठ किलो के समोसे को फूड ब्लॉगर चाहत आंनद ने अपने यू—टयूब चैनल पर शेयर किया है।

चाहत आनंद ने डाले आठ किलो के समोसा को खाने के लिए चैलेंज भी डाला है। कोई एक व्यक्ति इस समोसे को खाता है तो उसे 51 हजार रुपये देने की बता कही गई है। दरअसल, फूडी ब्लॉगर चाहत आनंद ने इस आठ किलो के बाहुबली समोसे को तैयार किया है। हालांकि, मार्केट में इससे पहले भी बाहुबली एगरोल और पानीपुरी आ चुकी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आठ किलो के समोसे को चाकु से काटकर लोगों को दिया जा रहा है।

4 किलो का बाहुबली समोसा

मेरठ का भी चार किलो का समोसा सुर्खियों में है।वीडियो के मुताबिक, मैदा की एक बड़ी सी लोई एक शख्स बना रहा है। वह उसमें आलू का मिश्रण भरता है। यहां तक की उसे लपेटने और बनाने के लिए दो लोगों की आवश्यकता पड़ती है। इस चार किलो के समोसे की कीमत 1100 रुपये है।

Tags

Next Story