Viral: ऑटो वाले ने गर्मी में ठंडक पाने लिए किया ऐसा जुगाड़, देख हो जाएंगे हैरान

Viral: गर्मी से बचने के लिए कभी कोई कार पर गोबर का लेप लगा रहा है, तो कभी कोई गाड़ी की छत पर घास उगा लेता है। हाल ही में एक ऐसा ही जुगाड़ भिड़ाते एक शख्स का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। जहां इन दिनों मौसम आये दिन अजीबोगरीब करवट लेता नजर आ रहा है, लेकिन दूसरी ओर लोग गर्मी से बचने के लिए भी एक से बढ़कर एक जुगाड़ लगाते नजर आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जो तपती गर्मी में परेशान लोगों के लिए राहत का काम कर रहा हैं।
देशी जुगाड़ कर रहा ट्रेंड
वीडियो में शख्स का देसी जुगाड़ देखकर आप भी इनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। यकीनन आपको भी इस शख्स की यह तरकीब खूब पसंद आएगी। इंटरनेट पर ऐसे कई वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग गर्मी से बचने के लिए अजब गजब तरकीब लगाते नजर आते हैं। इस क्रम में कभी कोई कार पर गोबर का लेप लगा देता है, तो कभी कोई गाड़ी की छत पर घास उगा लेता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ऑटो वाला खुद को और अपनी सवारी को गर्मी से बचाने के लिए गाड़ी में कूलर ही फिट कर देता है। सवारी की सुरक्षा से लेकर उसकी हेल्थ तक ऑटो वाला हर संभव कोशिश कर रहा है। ऑटो वाले का ये जबरदस्त आइडिया इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब पसन्द किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को 2 लाख 91 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: देसी जुगाड़ से बना डाली फाइव स्टार कार, वीडियो देख लोगों का घूमा दिमाग
वीडियो देख यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'गर्मी में भी ठंडी का एहसास', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई ने पब्लिक के बारे में भी सोचा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS