Video: शख्स ने बॉस को दिया ऐसा रेजिग्नेशन लेटर, वायरल हुआ इस्तीफा

Video: शख्स ने बॉस को दिया ऐसा रेजिग्नेशन लेटर, वायरल हुआ इस्तीफा
X
Video: एक शख्स ने अपने ऑफिस में जॉब छोड़ने के वक्त ऐसा इस्तीफा लिखा जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि शायद ही आजतक किसी ने ऐसा लेटर लिखा होगा। सभी के ऑफिस में लोग रेजिग्नेशन देते है, लेकिन क्या आपके ऑफिस में कभी ऐसा हुआ है।

Video: लोग अक्सर अपना इस्तीफा बहुत ही फॉर्मल तरीके से लिखते हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि इस पर्सन को ऑफिस में क्या दिक्कत है या किस वजह से ऑफिस छोड़ रहा है और इसे यहां से जाने का दुख है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा इस्तीफा वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ज्यादा कुछ न लिखते हुए सीधे शब्दों में अपना इस्तीफा लिखकर कंपनी को अलविदा कह दिया। इस लेटर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इसे पढ़ने के बाद लोगों का हंस-हंस के बुरा हाल है। वहीं, उस ऑफिस के बॉस को भी आज तक ऐसा रेजिग्नेशन लेटर नहीं मिला कि वह ऐसा कुछ रख पाता लेकिन यह लेटर उन्हें जिंदगी भर याद रखेगा। दरअसल, शख्स ने अपने इस्तीफा में सिर्फ 3 शब्द लिखें।

रेजिग्रेशन लेटर में लिखें सिर्फ तीन शब्द

इस लेटर को पढ़ने के बाद बॉस को ये तो समझ आ ही जाएगा कि शख्स ऑफिस में इस्तीफा देकर कितना खुश होगा। शख्स ने अपने लेटर में “बाय, बाय सर” लिखा और इसके अलावा उसने एक शब्द भी नहीं लिखा। ऐसा इस्तीफा शायद ही किसी ने दिया होगा। इम्प्लोय ने सीधी बात नो बकवास का फॉर्मूला अपनाते हुए अपना रेजिग्नेशन बॉस को सौंप दिया। इससे सिंपल तरीका और कुछ नहीं हो सकता।

Also Read: Mausam Ki Jankari: उत्तर भारत में हीटवेव का अलर्ट, कई राज्यों में होगी बारिश, ऐसा रहेगा आज का मौसम

इस रेजिग्नेशन लेटर को @MBSVUDU नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा है सिम्पल। इस लेटर वाले पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और 51 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है। वहीं, हजारों लोगों में इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है। कई लोगों ने कहा कि ऐसा इस्तीफा आज तक नहीं दिया होगा। जबकि कुछ लोगों का कहना था कि इस तरह के इस्तीफे सिर्फ महान लोग ही दे सकते हैं।

Tags

Next Story