Video: जिम ट्रेनर ने शख्स को धमकाया, बोला- 200 किलो का वजन उठा वरना..

Video: इंटरनेट पर गुरुग्राम के जिम ट्रेनर द्वारा एक आदमी को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रेनर डंडा लेकर सामने वाले व्यक्ति को 210 किलो वजन के साथ उठने और बैठने की बात कहता है। ऐसा न करने पर उसे पीठ पर छड़ी से मारने की धमकी देता है। यह ट्रेनर वेटलिफ्टर को अपनी सांस रोककर वजन उठाने का निर्देश देता है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसका उत्साह बढ़ाता दिखाई दे रहा है। वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेनर जिम मेंबर्स को शराब, धूम्रपान किसी भी तरह का नशा न करने की धमकी देता है। अगर यह बात नहीं मानेंगे, तो उन्हें उसके गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
जिम ट्रेनर अक्सर लोगों को अपने फिटनेस लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। आमतौर पर इन तरीकों से लोगों प्रेरित होते हैं और अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि इस वीडियो को देखकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
This is how 'they' teach you weightlifting in a gym in Haryana #India pic.twitter.com/3SFFXJL0c2
— Pawan Durani (@PawanDurani) June 6, 2023
ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया
ट्विटर पर साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को 6.4 लाख के करीब देखा जा चुका है। इसे अभी तक 3,100 से अधिक लाइक्स मिले चुके हैं। लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए। जहां कुछ लोगों ने इस घटना का मजाक उड़ाया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे 'असुरक्षित' करार दिया।
Also Read: Delhi Metro में लड़की का धमाकेदार डांस, नेटिजन्स बोले- तोड़ दी मर्यादाएं
एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, 'ड्यूड ब्रूओ'। राजीव नामक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "क्या ऐसा करना सुरक्षित है।" वहीं जयकांत ने कहा, "यह कार्य किसी खतरे से खाली नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह सोचने के लिए है कि भारोत्तोलन को एक गैर-संपर्क खेल माना जाता था, यह ट्रेनर भयानक है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS