Viral : YouTube पर बच्चे ने किए 100 सब्सक्राइबर पूरे तो दोस्त ने दिया ऐसा गिफ्ट, फोटो देख मुस्कुरा देंगे आप

Viral : YouTube पर बच्चे ने किए 100 सब्सक्राइबर पूरे तो दोस्त ने दिया ऐसा गिफ्ट, फोटो देख मुस्कुरा देंगे आप
X
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक छोटे से बच्चे ने अपने यूट्यूब चैनल पर 100 सब्सक्राइबर पूरे किए। फिर उसके दोस्त ने उसे बेहतरीन तोहफा दिया।

अगर आप भी यूट्यूब (YouTube) का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो रखते ही होंगे। कुछ लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर कंटेंट डालते हैं उसमे अपने विचार और आईडिया को पूरी दुनिया के सामने रखते हैं। आज के समय में यूट्यूब बड़ों के साथ-साथ बच्चों की भी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। बहुत से बच्चे तो ऐसे हैं जो खुद भी बतौर कंटेंट क्रिएटर अपना खुद का चैनल चल रहे हैं। अगर आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं तो आपको सिल्वर बटन दिया जाता है। वहीं अगर 1 मिलियन सब्सक्राइबर होते हैं तो आपको गोल्डन बटन दिया जाता है और अगर 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होते है तो आपको डायमंड बटन मिलता है।

लेकिन सोचिए अगर आपके सिर्फ 100 सब्सक्राइबर पूरे हो और आपको बटन मिल जाए तो आपका रिएक्शन कैसा होगा। जी हां, ऐसा ही एक बच्चे के साथ हुआ जब उसने अपने चैनल पर 100 सब्सक्राइबर पूरे कर लिए तो उसके दोस्त ने उसे वुडेन प्ले बटन (Wooden Play Button) दिया यानि की लकड़ी का प्ले बटन। अपने दोस्त से ऐसा सम्मान मिलने पर उस बच्चे की ये छोटी सी उपलप्धि खुशी में बदल गई। इस बात की जानकारी उसके पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने लकड़ी के प्ले बटन (YouTube Button) की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कैप्शन में कि मेरे बेटे ने 100 सब्सक्राइबर हासिल किए इसलिए उसके दोस्त ने उसे यह लकड़ी का प्ले बटन बनाकर दिया।

यह पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रही है अब तक इसे 70 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वहीं लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसकी कीमत उस डायमंड बटन से कहीं ज्यादा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कल्पना कीजिए कि क्या YouTube ने वास्तव में 100 सब्सक्रिप्शन पर एक छोटा लकड़ी का YouTube Button पेपरवेट भेजा है। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि दोस्त हैं तो पूरी दुनिया को जीत सकते हैं हम।

Tags

Next Story