Flood Video: पानी के तेज बहाव में बह रही थी गाय, लोगों ने ऐसे बचाई जान

Flood Video: भारत के अधिकतर राज्यों में अभी भी बाढ़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है। भारी बारिश, बादल फटने जैसी घटना के बाद से कई हिस्सों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। पानी के तेज बहाव में गाड़ियों के बहने की कई मीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए है। गुजरात के जूनागढ़, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाके की तबाही के कई ऐसे मंजर देखने को मिले जिसमें गाड़ियों से लेकर घर भी सूखे पत्ते की तरह पानी में बह गए है।
खुद की परवाह किए बिना किया गया रेस्क्यू
बाढ़ के काले मंजर के बीच कई ऐसी वीडियो सामने आई जिसमें कठिन से कठिन परिस्थितियों के बीच जानवरों को रेस्क्यू कर बचाया गया। ऐसे ही एक जानवर के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाय पानी के तेज बहाव में बह रही हैं। इसी बीच दो युवक गाय के सींग पकड़कर उसे ऊपर की तरफ खींचते है। इसके बाद दो युवक और मौके पर आ जाते हैं और गाय को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाल लिया जाता है। इसके बाद चारों राहत की सांस लेते हैं।
Viral Video From Whatsapp👇
— Richa Sharma (@Rich_aaaaa) July 21, 2023
humanity still alive Uncovered Story
Cows coming out from the strong current of flood water.#MumbaiRains #earthquake #ManipurViralVideo #shameful #ManipurVideo #Oppenheimer #भूकंप #TeJran pic.twitter.com/9DRJ792T2i
Also Read: थर्मोकोल पर लेट बाढ़ का मजा ले रहा शख्स, गुजरात का यह वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को @Rich_aaaaa नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राहुल नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इसी इंसानियत की जरूरत है। रतन नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि काश, ऐसी भावना संपूर्ण देश में फले-फूले। वीडियो को देख यूजर्स हिंदू मुस्लिम की तारीफ कर लिख रहे हैं कि अगर हिंदू मुस्लिम साथ हैं तो सब मुमकिन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS