Viral: काले भालू पर भारी पड़ा पालतू कुत्ता, वीडियो वायरल

Viral: हाल ही में ऐसा नजारा अमेरिका में देखने को मिला जहां एक भालू घर के अंदर घुस गया। पालतू कुत्ते ने बिना डरे भालू को बाहर खदेड़ा और मालिक की जान बचा ली। यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, जब एक काला भालू किसी तरह एक परिवार के घर के किचन के अंदर घुसने में कामयाब हो गया तो उनके पालतू कुत्ते ने बहादुरी दिखाते हुए उस शिकारी को भगा दिया।
अपस्टेट न्यूयॉर्क से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप घर का दरवाजा खुला नहीं छोड़ेंगे। यहां एक घर में काला भालू घुस आया, उनके पालतू कुत्ते ने बहादुरी दिखाते हुए भालू को घर से खदेड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पब्लिक कुत्ते की हिम्मत की दाद दे रही है।
यह भी पढ़े: साइकिल चलाने का ऐसा जुगाड़, आप भी बोल देगें वाह
यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इसे Twitter पर @nowthisnews ने पोस्ट किया और लिखा, बहादुर कुत्ता जब एक काला भालू किसी तरह अपस्टेट में एक परिवार के घर के किचन के अंदर घुसने में कामयाब हो गया, तो उनके पालतू कुत्ते ने बहादुरी दिखाते हुए उस शिकारी को भगा दिया। इस 23 सेकंड के क्लिप को 37 हजार व्यूज और सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम लोगों ने कुत्ते की तारीफ की। कुछ ने लिखा कि सही में डॉग बहुत वफादार होते हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह जानकार के खुशी हुई कि किसी को भी चोट नहीं आई। जबकि अन्य ने कहा कि वे घर का दरवाजा बंद करके ही रखेंगे।
That’s one brave dog: When a nosy black bear managed to get inside a family’s kitchen in their upstate NY home, their dog Harper sprang into action to scare off the potential predator. pic.twitter.com/iRHsHxe1u4
— NowThis (@nowthisnews) May 31, 2023
इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि घर का दरवाजा खुला होता है, जिससे एक काला भालू अंदर दाखिल हो गया। वह धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और घर की चीजों को सूंघने लगता है। फिर वह किचन की तरफ बढ़ जाता है। इतने में कुछ गिरने की आवाज आती है। कुत्ता दौड़ता हुआ आता है और जोर से भौंकता है। भालू डर कर भाग जाता है। कुत्ता फिर भी भौंकता रहता है। इतने में एक महिला दौड़ते हुए आती है और दरवाजे को बंद कर देती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS