Viral: पायलट को कॉकपिट की खिड़की से प्लेन के अंदर जाना पड़ा, यूजर्स बोले- ये कोई मजाक नहीं

Viral: एयरपोर्ट की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पायलट को प्लेन के कॉकपिट की खिड़की से अंदर जाते हुए देखा जा सकता है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर फ्लाइट से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे और तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया, तो कुछ वीडियोज ने लोगों को चौका दिया। फ्लाइट में लोग कभी ठुमके लगाते नजर आ जाते है, तो कभी गाना गाते कुछ लोग फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते दिखाई देते हैं। वहीं, कुछ वायरल वीडियो में लोग अजीबोगरीब हरकते करते और एक-दूसरे पर मुक्के बरसाते हुए भी कैमरे में कैद हो चुके हैं।
No joke… yesterday last passenger got off plane with no one else on board, he shut the door. Door locked. Pilot having to crawl through cockpit window to open door so we can board. @SouthwestAir pic.twitter.com/oujjcPY67j
— Matt Rexroad ✌🏼🇺🇸 (@MattRexroad) May 25, 2023
तेजी से वायरल हो रही इस फोटो को देख यूजर्स भी दंग हैं। बता दें कि यह वायरल फोटो कैलिफोर्निया के सैन डिएगो एयरपोर्ट का है। जहां एक पैसेंजर की गलती की वजह से साउथवेस्ट एयरलाइंस विमान के क्रू मेंबर और पायलटों के पसीने छूट गए। दरअसल, अमेरिका में साउथवेस्ट एयरलाइन (Southwest Airlines) में उस वक्त क्रू मेंबर और पायलटों की हालत खराब हो गई, जब एक पैसेंजर ने गलती से विमान का दरवाजा बंद कर दिया, जिसके कारण वह अंदर ही लॉक हो गया, जिसके बाद पायलट को कॉकपिट की खिड़की से चढ़कर प्लेन के अंदर दाखिल होना पड़ा।
यह भी पढ़े: सीबीएसई ने किए परीक्षा पैटर्न में बदलाव, देखें क्या है नया
बताया जा रहा है कि लॉक हुए दरवाजे को पायलट ही खोल पाते हैं, जो उस वक्त खुद विमान में नहीं चढ़ पाए थे। इस दौरान की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। ट्विटर पर वायरल इस पोस्ट को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोग पोस्ट को लाइक कर चुके हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ये कोई मजाक नहीं है, कल एक आखिरी यात्री ने विमान का दरवाजा गलती से बंद कर दिया था। प्लेन में कोई भी नहीं था और दरवाजा लॉक हो चुका था। इस बीच पायलट को कॉकपिट की खिड़की से अंदर जाकर दरवाजा खोलना पड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS