Viral: मासूम ने किया मां को पहचानने से इनकार, यूजर्स देने लगे मुंह धोने की सलाह

Viral: मासूम ने किया मां को पहचानने से इनकार, यूजर्स देने लगे मुंह धोने की सलाह
X
Viral: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बच्चा अपनी मां को पहचानने से इनकार कर देता है। आप भी इसके पीछे का कारण जानेंगे तो आप भी उस महिला को अपना मुंह धोने की नसीहत जरूर देंगे। नीचे देखिये मजेदार वीडियो...

Viral: मेकअप किसी भी चेहरे को खूबसूरत बना देता है, लेकिन कई बार मेकअप हंसी का पात्र भी बना देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको एक बच्चा मेकअप करके आई मां को पहचानने से इनकार कर देता है। यही नहीं, जब मां उसे गोद में उठाकर बताती है कि वो उसकी मां हो तो मासूम जोर से रोना शुरू कर देता है, जैसे किसी अंजान महिला ने उसे गोद में उठा लिया हो। यह वीडियो देखकर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। आप भी नीचे देख सकते हैं ये मजेदार वीडियो...

इंस्टाग्राम पर visagesalon1 पेज पर मां बेटे का ये क्यूट सा वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लेडी मेकअप करवा रही है। उनके पास बैठा बच्चा जोर-जोर से रो रहा है और कह रहा है कि उसकी मम्मा कहां है। जब महिला कहती है कि मैं ही तुम्हारी मां हूं, तो बेटा मना कर देता है। बेटा उसे पहचानने से साफ इनकार कर देता है और दूर भाग जाता है। महिला जब अपने बेटे के पास जाकर बैठ कर उसे गोद में उठाती है, तब भी वो ऐसे रोता है जैसे कि किसी अनजान महिला ने उसे पकड़ लिया हो।


यह भी पढ़े: गाड़ी से घूमते हुए डॉग का वीडियो वायरल, सीखा रहा रूल इज रूल

सोशल मीडिया पर मां बेटे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा मेकअप भी किस काम का कि बच्चा ही सही से पहचान नहीं पा रहा। एक यूजर ने लिखा कि एक गिलास पानी मारो चेहरे पर अभी पहचान जाएगा। तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मां के पास तैयार होने का ज्यादा समय नहीं होता और जब वो तैयार होती है, तो कई बार ऐसी सिचुएशन भी आ जाती है। एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि बच्चे ने नहीं पहचाना तो चलेगा, कहीं बच्चे के पापा ने नहीं पहचाना तो गड़बड़ हो जाएगी।

Tags

Next Story