Viral: मोबाइल में डूबा शख्स, कैमरे में कैद हुई अजीबो-गरीब हरकत, वीडियो वायरल

Viral: सोशल मीडिया में आए दिन कुछ नया देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर हंसी आती है। कभी कोई फोन चलाते हुए दीवार से लड़ जाता है, तो कोई फोन चलाते हुए सामने आ रही हुई गाड़ी से टकरा जाता है। ऐसी ही एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को ट्विटर के सीसीटीवी इडियट्स (@cctvidiots) अकाउंट से शेयर की गई है, जो मोबाइल फोन होने में बिजी रहने के परिणामों को दिखाती है। यह कोई बढ़ा चढ़ा कर कहना नहीं है, कि आजकल बहुत से लोग अपने मोबाइल फोन के आदी हैं और खाने सहित बहुत सारी गतिविधियां करते हुए फोन को स्क्रॉल करते रहते हैं।
Mobile addicts 🤣🤣 pic.twitter.com/XGT5Mgrfux
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) May 29, 2023
लोकप्रिय ट्विटर अकाउंट सीसीटीवी इडियट्स (@cctvidiots) ने एक मजेदार क्लिप पोस्ट की है, इसमें सर्जिकल मास्क पहने एक आदमी नूडल्स का कटोरा लिए हुए दिख रहा है। वह अपने हाथ में एक मोबाइल फोन पकड़े हुए है और उसी समय नूडल्स खा रहा है और फोन में कुछ देख रहा है। उसने चॉपस्टिक से नूडल्स खाने की कोशिश की और उन्हें अपने मुंह के करीब ले आया। हालांकि, वह अपना मास्क हटाना भूल गया और अपने फेस मास्क के ऊपर से नूडल्स खाने का प्रयास किया। उसने जल्दी से इधर उधर देखा फिर उसने जल्दी से एक टिश्यू लिया और अपने मास्क को पोंछते हुए चारों ओर देखा कि क्या किसी ने उसे देखा है, जबकि वीडियो दूर बैठे किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया लग रहा हैं, लेकिन यह वीडियो मजेदार है।
Also Read: कुत्ते को मिली मानद डिप्लोमा की उपाधि, लोग दे रहे ये प्रतिक्रिया
क्लिप के कैप्शन में लिखा है, "मोबाइल एडिक्ट्स। फिर नकाब पोंछा मैं कर रहा हूं एक यूजर्स ने कमेंट किया। "मोबाइल की लत बदतर है," दूसरे ने कहा। तीसरे ने लिखा, "डॉक्टर कहते हैं 'हमेशा मास्क पहनो'।" एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मास्क पहनने का मनोवैज्ञानिक प्रभाव। एक अन्य यूजर ने कहा, 'कम से कम उन्हें शर्मिंदगी भी महसूस हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS