Viral: ग्रैंड कैनाल के पानी का रंग हुआ हरा, वीडियो और तस्वीर वायरल

Viral: ग्रैंड कैनाल के पानी का रंग हुआ हरा, वीडियो और तस्वीर वायरल
X
Viral: सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो और तस्वीर वायरल होती रहती हैं, लेकिन कभी-कभी सामान्य फोटो और वीडियो के बीच एक ऐसी चीज सामने आ जाती है, जो लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मशहूर ग्रैंड कैनाल के अंदर पानी के हरे होने की वीडियो वायरल हो रही है।

Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों चौंका देने वाली वीडियो सामने आ रही है, जिसमें मशहूर ग्रैंड कैनाल के अंदर का पानी रहस्यमयी तरीके से हरा होता नजर आ रहा है। यह वही कैनाल है, जहां पर अमिताभ बच्चन का मशहूर गाना 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' फिल्माया गया था।

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैनाल (Grand Canal Venice) के अंदर का पानी रहस्यमयी तरीके से फ्लोरोसेंट (Fluorescent colors) यानी हरा होता नजर आ रहा है। दरअसल, चौंका देने वाला यह वीडियो इटली के वेनिस शहर का है। जहां मशहूर ग्रैंड कैनाल (Grand Canal) के पानी का रंग सोच में डालने वाले तरीके से बदल गया। रविवार सुबह वेनिस के लोग इस अद्भुत नजारे को देखकर चौंक गए।

ये वहीं चर्चित ग्रांड कैनाल है, जहां बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'द ग्रेट गैंबलर' का मशहूर गाना 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' फिल्माया गया था। गाने में दिख रहा ये खूबसूरत नजारा वेनिस का ही है, जिसे लोग आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। कनाल के पानी का रंग अजीबोगरीब तरीके से हरा होने की सूचना रियाल्टो ब्रिज के पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेनेटो के क्षेत्रीय अध्यक्ष (Veneto regional president) लुका जिया (Luca Zaia) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि, वेनिस की ग्रांड कैनाल (Grand Canal of Venice) का एक हिस्सा हरे रंग का दिखाई दे रहा है, जिसकी सूचना रियाल्टो ब्रिज (Rialto Bridge) के पास रहने वाले लोगों ने दी है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने एक अहम बैठक रखी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर इसकी जांच में जुट गई हैं।

यह भी पढ़े: नाग-नागिन का अद्भुत नृत्य: बारिश आते ही मस्ती में झूमी प्रकृति, वीडियो वायरल

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने पानी का सैंपल ले लिया है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, रियाल्टो ब्रिज के आसपास के पानी का अचानक बदलते रंग के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आया है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब वेनिस की ग्रांड कैनाल का रंग बदला हो।

Tags

Next Story