Viral: 'टू ब्रदर्स' की शॉप ने लूट लिया लोगों का दिल, छोटी सी दुकान में सच्चे भारत का सार

Viral: टू ब्रदर्स की शॉप ने लूट लिया लोगों का दिल, छोटी सी दुकान में सच्चे भारत का सार
X
Viral: भारत की संस्कृति और संस्कार विश्व भर में प्रसिद्ध है। भारत में सभी धर्मों के लोग शांति से रहते हैं। लेकिन सियासत ने लोगों के बीच धार्मिक दरार भी पैदा कर दी है। हालांकि कोलकाता में एक ऐसी दुकान है, जिसे हिन्दु मुस्लिम की एकता के लिए मिसाल बताया जा रहा है। पढ़िये पूरा मामला...

Viral: भारत को अनेकता में एकता वाला देश माना जाता है। यहां की संस्कृति और परंपरा से पूरी दुनिया प्रेरित रहती है। हमारे देश में हर धर्म संप्रदाय के लोग शांतिपूर्वक जीवन जीते हैं, लेकिन सियासत ने लोगों के बीच धार्मिक दरारें भी पैदा करनी शुरू कर दी है। ऐसे में कोलकाता की एक दुकान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इस दुकान को हिन्दू मुस्लिम की एकता का प्रमाण बता रहे हैं। तो चलिए बताते हैं कि इस दुकान को आखिर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल क्याें बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में दो व्यक्ति छोटी सी दुकान के भीतर बैठे नजर आ रहे हैं। देवोत्री घोष नाम की एक महिला ने ट्विटर पर इस पुरानी दुकान की तस्वीर साझा की। उन्होंने बताया कि यह दुकान कोलकाता के कुदघाट में स्थित है। इस दुकान का नाम टू ब्रदर्स है। हिन्दू और मुस्लिम भाई मिलकर इस दुकान को चलाते हैं। यहां जूते और चमड़े के बैग की मरम्मत होती है। यह दुकान छोटी हो गई है, लेकिन अभी भी मौजूद है।


टू ब्रदर्स के फोटो ने लोगों के दिलों को छू लिया

कोलकाता में 'टू ब्रदर्स' नाम की यह दुकान एक हिंदू और एक मुसलमान मिलकर चलाते हैं। ऐसे समय में जब विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक हिंसा और दुश्मनी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, तो वहीं इस फोटो ने लोगों के दिलों को छू लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस ट्वीट को अब तक 4,300 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और सोशल मीडिया यूर्जस द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़े: बारिश में दावत खाने के लिए लोगों ने लगाया जुगाड़, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

एक यूजर ने लिखा, 'हमने इस तरह की और भी दुकानें देखीं हैं। इस दुकान को इस दौर में खड़ा देखना बहुत खुशी की बात है।' एक और यूर्जस ने लिखा, 'कितनी सुंदर कहानी है, भारत का सच्चा सार !!" एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं आईआईटी के पास रहता हूं और यहीं आकर मैं अपना जूता सही करवाता हूं। ये लोग काफी विनम्र और अच्छे स्वभाव के हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म जाति के हैं। दोस्ती हमेशा इन सारी चीजों से बढ़कर होती है, इस तस्वीर को देखकर मुझे काफी खुशी हुई।

Tags

Next Story