Video: लड़के ने समंदर में कूद कर डूब रहे शख्स की बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

Video: हम सभी ने पिक्चरों में देखा है कि खतरे में फंसे इंसान को बचाने अचानक से हीरो आता है और बचा लेता है। ऐसी कहानियां हम लोगों ने अपने नाना-नानी, दादा-दादी से सुनी है, लेकिन क्या आपने ऐसी बात कभी सच में देखी या सुनी है। जैसे फिल्मों में हीरो दौड़ते हुए पानी में कूद कर दूसरे की जान बचा लेता है।
ऐसे हीरो रील लाइफ में तो मिल जाएंगे, लेकिन रियल लाइफ में ऐसे हीरो का मिलना मुश्किल है, जो अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरे को बचाने के बारे में सोचे। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स दूसरे शख्स को बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल देता है। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। देखिए वीडियो...
तेज लहरों का पार करते हुए शख्स ने बचाई जान
नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स समुद्र की तेज लहरों के बीच कूदकर किस तरह से दूसरे शख्स की जान बचाता है। क्लिप को देख आप समझ सकते हैं कि पहले यह शख्स दौड़ते हुए समुद्र की लहरों के बीच पहुंचता है और तैरते हुए शख्स तक पहुंचता है और उसकी मदद करता है। इस दौरान वह एक बार लहर को कूदकर पार करता है। वह शख्स एक बार भी नहीं सोचता कि उसके साथ क्या होगा।
No hesitation this hero saw someone drowning and jumped into action to save them 🙏🏻 🏊♂️ pic.twitter.com/nszlM9iu0r
— Daily Loud (@DailyLoud) July 12, 2023
Also Read: दुल्हन को देखते ही खुशी से रोने लगा दूल्हा, आपको भी थोड़ा Emotional कर देगा ये वीडियो
इस वीडियो को @DailyLoud नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन को शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग कमेंट कर लिख रहे हैं कि जिस तरह से इस व्यक्ति ने उन लोगों की जान बचाई वह काबिले तारीफ है। @sotheronuon नाम के एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "यह एक रियल हीरो है जो लोगों को बचाने का काम कर रहा है।" तो वहीं @legen_eth नाम के यूजर ने लिखा कि "यह वीडियो स्क्रिप्टेड लग रही है।" @NonyeKings नाम के अन्य यूजर ने लिखा कि "पिछले महीने मिशिगन झील में 2 किशोरों को बचाने के लिए कूदने के बाद एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। "
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS