Viral Video : एक साथ आग और पानी दोनों उगल रहा है ये हैंडपंप, नजारा देख हैरान रह गए लोग

Viral Video : एक साथ आग और पानी दोनों उगल रहा है ये हैंडपंप, नजारा देख हैरान रह गए लोग
X
सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हैंडपंप पानी के साथ साथ आग उगलता हुआ भी नजर आ रहा है।

अभी तक आपने बहुत से अजीबोगरीब मामलों के वीडियो वायरल (Viral Video) होते हुए देखे होंगे। लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख कर आप सच में हैरान हो जाएंगे। यह अजीबोगरीब वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है। जिसे देख कर लोग सोच में पड़ गए हैं। हाल ही में वायरल हुआ यह वीडियो छतरपुर जिले (Chhatarpur District) की बक्सवाहा (Buxwaha) तहसील से 10 किलोमीटर दूर स्थित एक कछार गांव का है। जिसने भी इसे देखा वो अपनी आंखो पर यकीन नहीं कर पा रहा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। चलिए हम समझाते है आपको कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हैंडपंप एक साथ आग और पानी दोनों उगल रहा है। जब इस की सुचना प्रशासन को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच शुरू कर दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश एक गांव में लगे इस हैंडपंप से आग की लपटें उठ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वायरल हो रही इस वीडियो को इस गांव के रहने वाले स्थानीय लोगों ने ही रिकॉर्ड किया है। जिसमें आग और पानी एक साथ बाहर आते हुए दिख रहे हैं। जब लोगों को इस बारे में पता चला तो वहां पर भीड़ लग गयी और सबने इस वीडियो बनाना चालू कर दिया।

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो को अब तक काफी लोगों ने देख लिया है। कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशाशन ने लोगों को इस से दूर रहने की हिदायत दी है।

Tags

Next Story