Viral Video : हेलमेट ने बचाई शख्स की 2 बार जान, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

Viral Video : हेलमेट ने बचाई शख्स की 2 बार जान, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
X
दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे साथ ही आप समझ भी जाएंगे की हेलमेट कितना जरुरी होता है।

सड़कों पर हमेशा गाड़ी चलाते समय ध्यान देने और नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। जैसे गाड़ी में सीटबेल्ट लगाना, बाइक और स्कूटी चलाते समय हेलमेट (Helmet) पहनना बहुत जरुरी होता है। इन सब नियमों का पालन करके हम अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने से बचा सकते हैं। आपने बहुत बार देखा और सुना होगा कि जो ज्यादातर एक्सीडेंट हमारे देश में होते हैं वो नियमों का पालन न करने की वजह से ही होते हैं। ऐसे में जानलेवा हादसे हो जाते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप हिल जाएंगे। लेकिन तभी इसे देखने के बाद आपको समझ आएगा की ये नियम हमारे लिए कितने जरुरी हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक की जान दो बार जाते-जाते सिर्फ एक हेलमेट की वजह से बच जाती है। वीडियो में आप देखेंगे की एक कार वाला सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसी समय एक तेज रफ्तार में बाइक सवार वहां पर आ जाता है और कार से टकरा जाता है। कार से टकराते ही युवक की बाइक घिसटते हुए दूर तक चली जाती है। इसके बाद उसकी बाइक पोल से टकरा जाती है और शख्स आगे जाकर गिर जाता है। इसके बाद जैसे ही वो उठने की कोशिश करता है उसके ऊपर वो पोल गिर जाता है। यह तो गनीमत है कि शख्स ने हेलमेट पहना हुआ था इसलिए बच गया वरना उसके सिर का क्या होता कोई नहीं जानता।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि भगवान भी उनकी मदद करते हैं जो हेलमेट पहनते हैं। इस वीडियो को वायरल होने के बाद से अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियां भी दी है। कुछ लोगों ने कमेंट में इसे दिल दहला देने वाला वीडियो बताया है। तो कुछ लोगों ने कहा है कि हेलमेट बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है।

Tags

Next Story