Viral Video : बार में बैठकर लाइव म्यूजिक सुनते दिखा आवारा कुत्ता, वीडियो देख लोग बोले...

Viral Video : बार में बैठकर लाइव म्यूजिक सुनते दिखा आवारा कुत्ता, वीडियो देख लोग बोले...
X
सोशल मीडिया पर एक बेहद ही क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता बार में बैठकर लाइव म्यूजिक का आनंद उठाते हुए नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों को लेकर बहुत से वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं। जिनमें से कुछ बेहद ही क्यूट होते हैं तो कुछ थोड़े खतरनाक। लेकिन अगर हम आपसे पूछे की क्या आपने कभी किसी कुत्ते को बार में बैठकर गाना सुनते हुए देखा है तो शायद आपका जवाब होगा नहीं। लेकिन अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो कुछ इसी तरह का है। जिसे देखने के बाद आप भी थोड़े से हैरान हो जाएंगे। लेकिन यह वीडियो है बहुत ही क्यूट। इस वीडियो में आपको एक कुत्ता बैठकर गाना सुनते हुए दिखाई दे रहा होगा। इसके बाद जो हुआ वो शायद ही आपने पहले कभी कही पर देखा होगा।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता बार के अंदर बैठा हुआ नजर आ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ-साथ वो वहां चल रहे लाइव म्यूजिक (Live Music) का आनंद भी लेता हुआ नजर आ रहा है। थोड़ी देर म्यूजिक सुनने के बाद वो गाना गा रहे संगीतकार के पास जाता है और अपने पंजे को उसके पैरों पर रखता है। इसके बाद वो संगीतकार भी कुत्ते के साथ खेलता हुआ दिखाई देता है और उसके पंजे से गिटार (Dog Playing Guitar) को बजाता हुआ नजर आता है। लेकिन इस बीच भी यह संगीतकार अपने गाने को न रोककर उसे गाना जारी रखता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को goodnewscorrespondent नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को वायरल होने के बाद से लेकर अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं लोगों ने इसको पसंद भी किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आवारा कुत्ता एक बार में आता है और लाइव संगीत का आनंद लेने के लिए बैठ जाता है। कुत्ता स्पष्ट रूप से शो का हिस्सा बनना चाहता है इसलिए वह संगीतकार के पास जाता है और उसके साथ गिटार बजाता है। सिर पर सहलाना और सिर पर थपथपाने का स्वागत है! उसे पूंछ को हिलाते हुए देखो! इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि ये कुत्ते का वीडियो बहुत क्यूट है और मैं इसको कई बार देखना पसंद करूंगा।

Tags

Next Story