Viral Video : अफगानी शख्स ने जीत के बाद हार्दिक को किया Kiss, लोगों ने कमेंट कर ऐसे लिए मजे

रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला हुआ। अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और जीत को अपने नाम किया। फैन्स में भी इस कांटे की टक्कर को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा था। एशिया कप (Asia Cup) के इस मुकाबले को देखने के लिए दुबई का पूरा स्टेडियम लोगों से भरा हुआ था। इसके साथ ही जो लोग मैच देखने स्टेडियम नहीं जा सके वो अपने घर के टीवी और फोन के जरिए ही इस मैच को देख रहे थे। इसी मैच का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।
भारतीय टीम ने जैसे ही पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की वैसे ही अफगानिस्तान में भी जश्न शुरू हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में कुछ लोग एक साथ बैठकर मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही टीम इंडिया जीती वैसे ही वहां पर बैठा हुआ एक शख्स खड़ा हुआ और उछलते हुए टीवी के पास जा पहुंचा। इसके बाद उस शख्स ने टीवी पर दिख रहे हार्दिक पांड्य को Kiss कर लिया और खुद को थपथपाने लगा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
This Video from Afghanistan tells the Real Story 🙏🙏🇮🇳
— KJS DHILLON🇮🇳 (@Tiny_Dhillon) August 29, 2022
Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/Vsm9Jmojql
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को Lieutenant General कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रीट्वीट किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि अफगानिस्तान का यह वीडियो असली कहानी कहता है जय हिन्द। वीडियो को अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अफगानी तो ऐसे खुश हो रहे, जैसे उनकी टीम जीती है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब इंडियन और अफगानी भाई-भाई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS