Viral Video : Anand Mahindra ने शेयर किया भगवान गणेश की प्रतिमा बनाते हुए बच्चे का वीडियो, पूछा ये बड़ा सवाल

दो दिन बाद पूरे देश में गणेश उत्सव शुरू होने वाला है। गणेश उत्सव से पहले ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई बाप्पा को जल्द से जल्द अपने घर लाने के लिए उत्सुक है और उनको घर लाने के लिए जोर शोर से तैयारियां भी कर रहे हैं। जगह-जगह कलाकार भगवान गणेश की प्रतिमाएं बना रहे हैं। इन मूर्तियों को लेकर बहुत से वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल भी हो रहे हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में बच्चा किसी पेशेवर मूर्तिकार की तरह प्रतिमा को आकार देता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि बच्चा कैसे बड़े कलाकार की तरह ही इस मूर्ति को बना रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो में बच्चा भगवान गणेश की कई मूर्तियों के बीच में बैठा हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही वो बड़ी ही लगन और बड़ी ही सफाई से भगवान गणपति बाप्पा की प्रतिमा को बनाते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान ये बच्चा गौरी गणेश को मनमोहक छवि दे रहा है। बता दें कि इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा। कुछ लोग अपने घरो में बाप्पा की मूर्ति को 11 दिन के लिए लेकर आएंगे, तो कुछ 3 या 5 दिन के लिए। इस बार भी गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में देखने को मिलेगी।
His hands move with the fluency of a great sculptor. 👏🏽👏🏽👏🏽 I wonder if kids like him get the training they deserve or have to abandon their talent…? https://t.co/XzMgeg930q
— anand mahindra (@anandmahindra) August 28, 2022
वैसे तो आपने बहुत से कलाकारों को गणेश जी की मूर्ति बनाते हुए देखा होगा। लेकिन इन सब के बीच बाप्पा की मूर्ति बना रहे इस बच्चे की प्रतिभा ने लोगों के साथ-साथ उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी काफी प्रभावित किया है। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि बच्चे का हाथ किसी महान शिल्पकार या फिर मूर्तिकार की तरह बड़ी ही तेजी से चल रहा है।
वीडियो के जरिए उन्होंने एक सवाल भी किया है कि क्या ऐसे बच्चों को किसी तरह की कोई ट्रेनिंग मिलती है या फिर उसे भविष्य में अपने इस टैलेंट को छोड़ना पड़ जाएगा। वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग ने देख लिया हैं। जबकि कई हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते हुए बच्चे की कला की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS