Video Viral: गुस्से में हाथी ने कार का किया बुरा हाल, बाल-बाल बचा गाड़ी के अंदर बैठा परिवार

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भयानक वीडियो (Terrifying video) सामने आया है। जिसमें एक हाथी इतना गुस्से (Angry elephant) में है कि वो एक एसयूवी कार पर हमला करता है। वहीं जिस कार पर वो हमला करता है उसमें चार लोगों का परिवार है। दअसल न्यूज़फ्लैश की रिपोर्ट के अनुसार,यह घटना दक्षिण अफ्रीका के iSimangaliso Wetland Park की है। जिन चार लोगों के परिवार पर हाथी हमला कर रहा है उनमें दो बच्चे और उनके माता-पिता हैं। वहीं इस दिल दहलाने वाले वीडियो को दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया है। इसके साथ उस हाथी को हटाने और डराने के लिए दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने हॉर्न बजाया लेकिन वो हाथी उस गाड़ी को नुकसान पहुंचाता रहा।
हालांकि, डेली मेल रिपोर्ट के अनुसार जंगल के कुछ रेंजर आए और परिवार का रेस्क्यू किया। ये वीडियो जूलूलैंड ओपर्सवर ने 16 जनवरी को इसे अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। जिसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
गनीमत रही कि कार में सवार परिवार को ज्यादा चोट नई आई। लेकिन वो इस हादसे से बुरी तरह डर गए हैं। जिस रेंजर ने उस परिवार का रेस्क्यू किया था उसका कहना था कि वो परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है और सदमे में है। हालांकि, सौभाग्य की बात है कि हाथी ने अपने दांतों से कार में छेद नहीं किए जिससे कार में सवार लोगों की मौत हो सकती थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अभीतक इसे कई लोग देख चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS