Viral Video : शादी में पापड़ न मिलने को लेकर छिड़ी जंग, चले जूते-चप्पल, दोस्तों ने फेंकी मेज... देखें वीडियो

अक्सर आपने देखा होगा कि बहुत सी शादियों (Weddings) में किसी न किसी बात को लेकर छोटे-छोटे विवाद तो होते ही रहते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात मारपीट तक आ जाती है। अब जल्द ही शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और इस तरह कि बहुत सी वीडियो आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाएंगी। जिसमें कभी दूल्हा-दुल्हन आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी घर वाले और बाराती। अभी शादियों का सीजन तो नहीं है लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जब आपको इनके लड़ने के पीछे की वजह का पता चलेगा तो आप चौंक जाएंगे।
वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) केरल का है। जहां एक शादी में पापड़ को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे में जूते-चप्पल तक बरसा दिए। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान हुए विवाद का यह मामला केरल (Kerala) के अलाप्पुझा का हैं। इसे देख कर आप भी हंस हंसकर अपना पेट पकड़ने को मजबूर हो जाएंगे। वायरल हुए इस वीडियो में आप दूल्हा और दुल्हन दोनों के पक्ष को एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए देख सकते हैं। दरअसल हुआ ये कि शादी में खाने के दौरान दूल्हे के कुछ दोस्तों ने और पापड़ मांगे लेकिन कैटरिंग एजेंसी के कर्मचारियों ने और पापड़ देने से मना कर दिया। बस फिर क्या था इसके बाद वहां पर बहस शुरू हो गयी और इस बहस के साथ ही दोनों पक्षों में मारपीट भी चालू हो गयी।
In the great 100% literate state of Kerala, a fist fight broke out at a wedding after friends of the bridegroom demanded papad during the feast. This triggered a verbal spat and ended up in an ugly brawl. No wonder Mallus belo papad. 😆 pic.twitter.com/HgkEUYMwfy
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) August 29, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो Rakesh Krishnan Simha नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मारपीट में लोग घायल भी हुए हैं और अलाप्पुझा पुलिस ने करीब 10 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इतना तमाशा सिर्फ पापड़ के लिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि नवविवाहिता के लिए सबसे अच्छी यादें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS