Viral Video : छोटे बच्चे ने मासूमियत के साथ तुतलाती आवाज में गया राष्ट्रगान, वीडियो देख लोग बोले- इसे तो वायरल होना चाहिए

Viral Video : छोटे बच्चे ने मासूमियत के साथ तुतलाती आवाज में गया राष्ट्रगान, वीडियो देख लोग बोले- इसे तो वायरल होना चाहिए
X
सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी तुतलाती आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहा है। लोग भी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

देशवासियों ने इस स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर जमकर धूम मचाई। लोगों ने आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान चले कैंपियन हर घर तिरंगा में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। देश में अलग-अलग जगहों पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई कार्यक्रम भी किए गए। लोगों ने छुट्टी को एन्जॉय करते हुए पतंगे उडायी। बहुत से लोग इस मौके पर राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गाते हुए भी नजर आए। इसके बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखे होंगे। लेकिन इन सबके साथ ही एक छोटे से बच्चे ने अपनी तुतलाती आवाज में राष्ट्रगान गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो को देख कर हर कोई इस बच्चे की तारीफ कर रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में सुना जा सकता है कि बच्चा राष्ट्रगान को गाते हुए सही से शब्दों का उच्चारण नहीं कर पा रहा है, लेकिन इसके बढ़ भी उसका डेडिकेशन देख बहुत से लोग हैरान हैं। ये बच्चा बड़ी प्यार से 'जन गण मन' गा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Vertigo_Warrior नाम के एक आकउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह हमारे राष्ट्रगान की सबसे दिल को छू लेने वाली प्रस्तुतियों में से एक। शुद्ध दिल को छू लेने वाला भाव! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

इस छोटे से बच्चे के राष्ट्रगान गाने वाले वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि जब राष्ट्र की बात आती है। हम में से हर एक में यह बच्चा सामने निकलकर आता है। जो अपनी आंखें बंद करता है और इस देश के लिए पूरी ईमानदारी के साथ गाता है। आज हमें जो मिला है उसके लिए कई मूल्यवान आत्माओं ने अपना जीवन लगा दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि शानदार... इसे वायरल होना ही चाहिए। इतनी ज्यादा मासूमियत। इसके पिता को सलाम है।

Tags

Next Story