Video Viral: जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर बरसाए थप्पड़, फिर भी पूरी हुई शादी की रस्में

Video Viral: जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर बरसाए थप्पड़, फिर भी पूरी हुई शादी की रस्में
X
दुल्हन का नाम रीना है जिसकी शादी रविकांत अहिरवार से हो रही थी। साथ ही स्थानीय पुलिस और परिवार के सदस्यों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद कुछ देर बाद ये शादी हुई।

शादियों का सीजन अब अपने चरम पर है, ऐसे में हर दिन हर तरह के मजेदार और दिलचस्प शादी के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। हालांकि, सभी शादियां मजेदार नहीं होती हैं, खासकर जब दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे से आंख मिलाकर नहीं देखते हैं। ऐसे ही एक चौंकाने वाले वीडियो में एक दुल्हन जयमाला समारोह से ठीक पहले मंच पर दूल्हे को थप्पड़ मारती नजर आई। घटना शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (hamirpur) जिले की है, जहां सैकड़ों मेहमान शादी में शामिल होने पहुंचे थे।

दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात

वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा-दुल्हन हाथों में माला लिए शादी के मंच पर खड़े नजर आ रहे हैं। जैसे ही दूल्हा दुल्हन के गले में माला डालता है वैसे ही दुल्हन उसपर थप्पड़ों की बारीश कर देती है। दुल्हन ऐसा एक नहीं, दो से तीन बार दूल्हे पर थप्पड़ बरसाती है। इसके बाद वह मंच से उतर कर वहां से बाहर चली जाती है। ये सबकुछ देख आसपास के सभी मेहमान हैरान रह जाते हैं।

बता दें कि ये वीडियो ट्विटर पर पत्रकार पीयूष राय ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "यूपी के हमीरपुर में रविवार को "जयमल" समारोह के दौरान मंच पर दूल्हे को थप्पड़ मारने वाली दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है। इस घटना क्यों हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन दूल्हे के एक रिश्तेदार का दावा है कि दुल्हन दूल्हे को "पसंद नहीं" करती है।"

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुल्हन का नाम रीना है जिसकी शादी रविकांत अहिरवार से हो रही थी। साथ ही स्थानीय पुलिस और परिवार के सदस्यों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद कुछ देर बाद ये शादी हुई।

फिलहाल इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर यूजर्स ने इस पूरे मामले में लड़की की गलती बताई है। इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि, थप्पड़ मारने से पहले लड़की को सोचना चाहिए था।

Tags

Next Story