Video: छोटे भाई ने बड़े भाई को लिखा तीन शब्दों का नोट, नेटिजेन्स लुटा रहे प्यार

Video: छोटे भाई ने बड़े भाई को लिखा तीन शब्दों का नोट, नेटिजेन्स लुटा रहे प्यार
X
Video: बचपन में भाई-बहन से हुई तकरार हमेंशा याद रहती है। खानें की चीजों को लेकर हम सभी अपने भाई-बहनों से बहुत लड़ते- झगड़ते थे।किसी छोटे भाई बहन की लड़ा देखकर बचपन याद आ जाता है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है देखिए वीडियो....

Video: बचपन में भाई-बहन के साथ हुई छोटी-मोटी तकरार याद तो होगी न कि कैसे एक दूसरे को मारते थे। सामान छिपा देना, चीजों को गायब कर देना। ऐसी बहुत सारी यादें जिंदगी के गुल्लक में रखी हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ह। जिसे देखकर आपको भी भाई- बहन के साथ किए हुए तकरार याद आ जाएंगे। यह वीडियो आपको मन ही मन मुस्कुराने और इमोशनल होने पर मजबूर कर देगी।

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस फोटो में एक छोटे बच्चे ने कुछ ऐसा नोट लिख दिया। जिसकी वजह से यूजर उसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। वायरल नोट बेन 10 के स्टिक नोट पैड पर सिर्फ How Could You लिखा गया है। जैसे छोटा भाई बड़े भाई से पूछ रहा है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हो। यह देखकर आप समझ सकते है कि बच्चा कितना दुखी है।

इस नोट को @pinkpradaphone नाम के यूजर ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। नोट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया कि मैंने अपने छोटे भाई के ब्रेकफास्ट के फ्रूट खा लिए थे। और जब मैं घर आया तो मुझे ये नोट मिला।

नोट को देख दोनों भाईयों की भावनाओं को समझ सकते हैं कि कैसे छोटे बच्चे ने रोते-रोते बड़ी मासूमियत में ये तीन शब्द लिखें कि आप ऐसा कैसे कर सकते है। आप मेरा नाश्ता कैसे खा सकते है। नोट को देखने के बाद बड़े भाई ने लिख कर बताया कि मैने अपने छोटे भाई के फ्रूट स्नैक्स खा लिए थे। लेकिन जब मैं घर या तो मुझे लिखा हुआ ये स्टिक नोट मिला।

नोट और नोट कैप्शन को देख लोग प्यार लुटा रहे हैं। रोजी नाम की यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, इसे अच्छे फल लाकर दो।" firesignprncess नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "उससे सॉरी बोलो और उसके लिए कुछ और खरीद कर लाओ।"

Also Read: ट्रेन की पटरी के नीचे लेटकर वीडियो बनवा रहा था शख्स, फिर जो हुआ...

Tags

Next Story