Viral Video : लोकल ट्रेन में सफर करते दिखा सांड, लोग बोले- इसका टिकट किसने कन्फर्म किया

Viral Video : लोकल ट्रेन में सफर करते दिखा सांड, लोग बोले- इसका टिकट किसने कन्फर्म किया
X
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक सांड लोकल ट्रेन में सफर करता हुआ नजर आ रहा है।

अगर आप भी ट्रेन (Train) में सफर करते हैं तो आपने यह देखा होगा कि कैसे ट्रेन में कई बार लोग सीट के लिए मारामारी करते रहते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते है जिनकी कन्फर्म टिकट होने के बाद भी उन्हें सीट नहीं मिल पाती। लेकिन क्या हो जब कोई सांड आपको ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ जाए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई सांड ट्रेन में ट्रेवल करता हुआ नजर आ जाए। तो हम आपको बता दे कि ये बिल्कुल सच है। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक सांड लोकल ट्रेन में सफर करता हुआ नजर आ रहा है।

वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले का है। जहां ईएमयू पैसेंजर के यात्री तब हैरान रह गए जब उन्होंने एक सांड को ट्रेन की बोगी में खड़ा देखा। कुछ लोग सांड से डरकर ट्रेन के दूसरे डिब्बे में चले गए। तो वहीं कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ खबरों के मुताबिक, यह मामला जब का है जब जमालपुर से साहिबगंज जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन मिर्जाचौकी स्टेशन पर पहुंची। तब कुछ लोगों ने स्टेशन पर घूम रहे सांड को ट्रेन के अंदर चढ़ा दिया और उसे सीट से बांध भी दिया।

वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब सवाल भी उठने लग गए है कुछ लोगों का कहना है कि जब सांड को ट्रेन में चढ़ाया जा रहा था तब आरपीएफ और जीआरपीएफ पुलिस कहां थी। लेकिन जैसे ही ट्रेन अगले स्टेशन पर रुकी तब ट्रेन व स्थानीय लोगों ने मिलकर सांड को ट्रेन के बाहर निकाला। वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके है। वहीं बहुत से लोग इस वीडियो पर कमेंट करके खूब मजे ले रहें है।

Tags

Next Story