Viral Video: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन!, चीन में अब मछली और केकड़ों का भी हो रहा कोविड टेस्ट

Viral Video: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन!, चीन में अब मछली और केकड़ों का भी हो रहा कोविड टेस्ट
X
दुनियाभर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने तबाही मचा दी है। लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों ने डर पैदा कर दिया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) का डर इस कदर फैला हुआ कि इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी कोविड टेस्ट (Covid Test) किया जा रहा है। यह वीडियो चीन (China) के ज़ियामेन (Xiamen) शहर से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर्स (Doctor) समुद्र से पकड़ी गई मछलियों (Fish) और केकड़ों का कोविड टेस्ट (Fish Covid Test) कर रहे है।

दुनियाभर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने तबाही मचा दी है। लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों ने डर पैदा कर दिया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) का डर इस कदर फैला हुआ कि इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी कोविड टेस्ट (Covid Test) किया जा रहा है। यह वीडियो चीन (China) के ज़ियामेन (Xiamen) शहर से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर्स (Doctor) समुद्र से पकड़ी गई मछलियों (Fish) और केकड़ों का कोविड टेस्ट (Fish Covid Test) कर रहे है।

मछली-केकड़ों का भी हो रहा कोरोना टेस्ट

वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे अब मछलियों और केकड़ों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। पढ़ने में तो यह बड़ा ही अजीब लग रहा होगा। बता दें चीन (China) के ज़ियामेन शहर से कोविड टेस्टिंग वीडियो (Covid Testing Video) इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब एक मिनट 52 सेकेंड का है, जिसे अबतक 2 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने ढ़ेर सारे कमेंट भी किए है। एक यूजर ने लिखा- चीन को तो वुहान मार्केट के सभी जानवरों का कोरोना टेस्ट करना चाहिए, क्योंकि इस महामारी की शुरुआत वहीं से हुई थी। दूसरे यूजर्स ने लिखा- क्या कोरोना पॉजिटिव मछलियों को क्वारंटीन किया जाएगा?

आपको बता दें चीन (China) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों बढ़ते जा रहे है। यहां कोविड टेस्ट इंसानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मछलियों और केकड़ों का भी किया जा रहा है। बता दें यह पोस्ट साउथ चाइना (South China) के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते है कि डॉक्टर्स पीपीई किट (PPE Kit) पहने हुए है जो मछलियों के मुंह और केकड़ों के गले के अंदर स्वाब डाल कर कोविड टेस्ट कर रहे हैं। लेकिन, चिंता तो तब बढ़ जाएगी जब इनमें से एक भी मछली या केकड़ा कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया जाएगा।

Tags

Next Story