Viral Video : नदी में डूब रहे बच्चे के पास मंडरा रहे थे मगरमच्छ, फिर हुआ कुछ ऐसा...

सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो बहुत से वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देख कर आप अक्सर खुश होते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते हैं जो आपको हैरानी में डाल देते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख कर हर कोई सहम सा गया है। इस वीडियो ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। इस वीडियो को एक IRS अधिकारी ने शेयर किया है। वायरल हो रही इस वीडियो में एक बच्चा नदी में डूबता हुआ दिख रहा है, जिसके आस-पास मगरमच्छ भी घूम रहे थे। फिर कुछ ऐसा होता है जो सबकी सोच से परे है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा नदी में डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। उस बच्चे के आस-पास चारों तरह मगरमच्छ भी घूम रहे थे। पानी उस बच्चे के गले तक दिख रहा है। बच्चा अपनी गर्दन को किसी न किसी तरह से पानी की सतह से ऊपर रखने की लगातार कोशिश करता रहता है। लेकिन तभी उसे इस दौरान एहसास हुआ कि कुछ मगरमच्छ उसके आस-पास हैं। वो घबरा जाता है और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। फिर कुछ सेकंड्स में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम (SDRF Team) वहां पहुंचती हुई दिखाई देती है और लड़के को पानी से बाहर खींच लेती है। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कहां और का है।
This is real heroic deed. Chambal river, crocodiles and the fighter kid. Salute to the rescue team. #Chambal pic.twitter.com/MvNVLV5pVy
— Dr Bhageerath Choudhary IRS (@DrBhageerathIRS) August 24, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को IRS अधिकारी @DrBhageerathIRS ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि यह असली हीरो वाला काम है। चंबल की नदी, मगरमच्छ और फाइटर बच्चा। रेस्क्यू टीम को सलाम है। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि कुछ का कहना है कि यह वीडियो चंबल का नहीं है। इस वीडियो के स्रोत के बावजूद निस्संदेह यह सबसे वीरतापूर्ण कार्य है। स्रोत के बारे में कोई अन्य जानकारी हो तो कृपया साझा करें। वीडियो को अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। इसके साथ ही बहुत से यूजर्स ने बच्चे की हिम्मत और SDRF टीम के जज्बे को सैल्यूट किया हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS