कुत्ते का योगा करने का वीडियो वायरल, लोगों ने इस तरह किया रियेक्ट

कुत्ते का योगा करने का वीडियो वायरल, लोगों ने इस तरह किया रियेक्ट
X
कुत्ते का योगा करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर magnusthetherapydog नाम के पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो में ये कुत्ता लोगों का दिल जीतता हुआ दिख रहा है।

इंटरनेट पर कुत्तों, बिल्लियों और हाथी जैसे जानवरों के दिल छू लेने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) होते रहते हैं। वहीं एक कुत्ते का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक कुत्ता (Dog Video) अपनी मालकिन को देखकर योगा कर रहा है।

कुत्ते का योगा करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर magnusthetherapydog नाम के पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो में ये कुत्ता लोगों का दिल जीतता हुआ दिख रहा है। वहीं वीडियो में दिखाया गया है कि मैगनस नाम का कुत्ता पहले योगा मैट लाता है फिर उसे बिछाता है और उसके बाद अपनी मालकिन की नकल कर उसकी ही तरह योगा करता है। वहीं magnusthetherapydog नाम का ये पेज इस वीडियो के कैप्शन में लिखता है कि मैगनस हर रोज हमारी तरह करता है, यहां तक कि वर्कआउट भी करता है। जिसे हम डॉगा कहते हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अभीतक कई लोग देख चुके हैं। जबकि डेढ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा है कि वो अद्भुत है और प्यारा भी है। साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा है कि मैगनस एक मार्वल है और उसने मुझे भी योगा के लिए प्रोत्साहित किया है।

Tags

Next Story