Viral Video : ऑर्डर देने के लिए ट्रेन के पीछे भागा Dunzo Agent, वीडियो देख लोग बोले याद आ गई DDLJ

आजकल लोग अपना समय बचाने के लिए ज्यादातर चीजों को ऑनलाइन ही ऑर्डर (Online Order) कर देते हैं। फिर चाहे वो घर का राशन हो या फिर खाना। ऑनलाइन फूड (Online Food) ऑर्डर लेने वाली कंपनियां आपको हर छोटी और बड़ी जगहों पर आपका ऑर्डर भेजती है। फिर चाहे आप ट्रेन में ही क्यों न हो। ऐसे बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। अब एक और ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक डिलीवरी एजेंट तेजी से ट्रेन की तरफ ऑर्डर देने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे देखने के बाद आपको शाहरुख और काजल की फिल्म DDLJ याद आ जाएगी।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक महिला यात्री ने ट्रेन में बैठे हुए डंजो ऐप से शायद कुछ सामान ऑर्डर किया है। जैसे ही डिलीवरी एजेंट ऑर्डर लेकर स्टेशन पहुंचा तो उसने देखा कि ट्रेन चल चुकी है। इसके बाद वो डिलीवरी एजेंट महिला यात्री को उनका ऑर्डर देने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई देता है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी एजेंट ऑर्डर को देने के लिए जितनी तेजी से दौड़ सकता था, वो दौड़ता हुआ दिख रहा है। दौड़ते समय ट्रेन के अंदर मौजूद महिला भी एजेंट को जल्दी-जल्दी आने के लिए कहती है। आखिर में वो एजेंट सामान देने में कामयाब होता है। लास्ट में आप वीडियो में देखेंगे कि जैसे ही ग्राहक को उसका सामान मिलता है वो खुशी से नाचने लगती है।
Here is our modern day @iamsrk..kudos to this delivery guy #viral #Dunzo #Delivery #DDLJ @DunzoIt pic.twitter.com/lMTJAZ9qIC
— Sahilarioussss (@Sahilarioussss) September 15, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को Sahilarioussss नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह हमारा मॉर्डन दिनों का शाहरुख है, इस डिलीवरी बॉय को प्रणाम। वायरल हुई इस वीडियो को अब तक कई लाख लोगों ने देख लिए है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपने तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वह प्रमोशन का हकदार है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मुझे तो डीडीएलजे की याद आ गई। आजकल ऐसे बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS