Viral Video : कैसी लगी आ गया स्वाद... सड़क पर स्टंट दिखा रहे शख्स को पुलिस ने सिखाया सबक, निकल गई सारी हेकड़ी

Viral Video : कैसी लगी आ गया स्वाद... सड़क पर स्टंट दिखा रहे शख्स को पुलिस ने सिखाया सबक, निकल गई सारी हेकड़ी
X
सोशल मीडिया पर स्टंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद दुर्ग पुलिस ने इस शख्स का अच्छे से इलाज किया है।

आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वाले लोगों की लाइन लगी पड़ी है। जिसे देखो वो लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के लिए कुछ न कुछ अजीबोगरीब स्टंट करते हुए नजर आ जाता है। जिसमें कई बार तो लोग ऐसे स्टंट करते हुए दिख जाते हैं जिसमें उनकी जान तक को खतरा होता है। ऐसे में बहुत बार पुलिस वाले भी अनोखे वीडियो शेयर करके लोगों को जागरुक करते रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं लेते। अब ऐसा ही स्टंट (Stunt) का एक जोखिमभरा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर शख्त कदम उठाया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि बाइक पर बैठा हुआ एक शख्स स्वैग दिखाकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। स्टंट का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स बाइक पर बैठकर भीड़-भाड़ वाली सड़क पर स्टंटबाजी करता हुआ दिख रहा है। इस शख्स की पीठ पर बैग लटका हुआ है, आंखों पर चश्मा और सिर पर लाल टोपी पहनकर, बाइक पर एक साइड पैर करके उसे एक हाथ से चलाता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी हैरान हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि स्टंटबाज, मोडिफाइड साइलेंसर, रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध लगातार दुर्ग पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कृपया यातायात के नियमों का पालन करें। बता दें कि शख्स की इस स्टंटबाजी को देखकर ट्रैफिक पुलिस ने उसका 4200 रुपये का चालान किया है। साथ ही पुलिस ने शख्स से कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी लगवाई। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियां भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि बहुत सही किया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सिर्फ चालान से इन जैसे लोगों का कुछ नहीं होने वाला।

Tags

Next Story