Viral Video : मॉल में चोरी करते बुजुर्ग दंपति का वीडियो हुआ वायरल, देखिए कैसे दोनों ने मिलकर दिया इस घटना को अंजाम

हर बच्चे को बचपन में सिखाया जाता है कि उसे कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए, कभी चोरी नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें ये शिक्षा भी दी जाती है कि बुजुर्ग लोगों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, उनकी कही हर बात माननी चाहिए। उन्हें कभी भी परेशान नहीं करना चाहिए। लेकिन तब क्या होगा जब बुजुर्ग लोग ही गलत शिक्षा दें। दरअसल ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग दंपति कुछ ऐसा करते हुए दिखाई दें रहे हैं जिसे देख कर हर कोई हैरान हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपति मॉल (elderly couple in mall) में घूमते हुए दिखाई दें रहे हैं। कुछ देर घूमने के बाद वो एक जगह आकर रुक जाते हैं। इसके बाद वो अपने चारों तरफ इधर-उधर देखने लगते हैं। फिर उनकी नजरे उनके पास में पड़े एक पौधे पर जाती है। बस फिर क्या था बड़ी चालाकी से बुजुर्ग महिला पौधे के एक बड़े हिस्से को उठाती है और अपने बैग में डाल लेती है। इसके बाद वो दोनों दंपति वहां से ऐसे चले गए जैसे की कुछ हुआ ही ना हो।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को pubity नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि बोनी और क्लाइड। वीडियो को वायरल होने के बाद से लेकर अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह तो सदी की लूट है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इतना सहज, इतना पेशेवर। वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई अपराध है... उन्हें पौधा पसंद आया और उन्होंने सिर्फ शाखा ली। यह सामान्य है लेकिन अगर वे इसे किसी मॉल में करते हैं तो अजीब लगता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS