Viral Video : भारी बारिश में सड़क पर बैठकर खाना खाता दिखा बुजुर्ग, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

Viral Video : भारी बारिश में सड़क पर बैठकर खाना खाता दिखा बुजुर्ग, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक
X
सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देना वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स बारिश में नीचे बैठ के खाना खाता हुआ दिख रहा है।

अक्सर लोगों को अपनी जिंदगी से बहुत सी शिकायतें होती हैं। इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो अपनी लाइफ से खुश होगा, क्योंकि लोगों को हमेशा अपनी जिंदगी से कुछ न कुछ चाहिए ही होता है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है जब हमारे सामने ऐसे मंजर आ जाते हैं जिन्हें देख कर हम खुद को बहुत खुशनसीब मानते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देख कर शायद बहुत से लोगों की अपनी जिंदगी से शिकायतें खत्म हो जाएंगी। वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नीचे बैठ के भारी बारिश (Rain) में भोजन कर रहा है। उस बुजुर्ग शख्स ने अपने खाने को बारिश में खराब होने से बचाने के लिए थाली को स्कूटर के नीचे रख रखा है। यह शख्स खुद बारिश में भीग रहा है लेकिन अपने खाने को भीगने से बचाता है। शख्स को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वो काफी भूखा हो क्योंकि वो अपने खाने को जल्दी-जल्दी खा रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो कहां का है इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इस वीडियो ने हर किसी को भावुक (Emotional Video) कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस इमोशनल वीडियो को जिंदगी गुलजार है नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में भी बेहद ही इमोशनल लाइन लिखी गयी है कि बड़ी शिकायत थी तुझसे ऐ ज़िन्दगी, लेकिन जब ये मंजर देखा तो सारी शिकायत छोड़ दी हमने। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। बहुत से लोग इस वीडियो को देख कर भड़क गए हैं और उन्होंने ऐसे लोगों की जमकर आलोचना की है जो गरीबों को देख कर मदद करने की बजाए मुंह फेर लेते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उससे भी ज्यादा बुरा तो तब लगता है जब लोग वीडियो बनाने लगते हैं।

Tags

Next Story