Viral Video : मुंबई की लोकल ट्रेन में चॉकलेट बेचती नजर आई बुजुर्ग महिला, वीडियो कर देगा भावुक

Viral Video : मुंबई की लोकल ट्रेन में चॉकलेट बेचती नजर आई बुजुर्ग महिला, वीडियो कर देगा भावुक
X
अक्सर आपने भावुक कर देने वाले बहुत से वीडियो देखे होंगे इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला ट्रेन में काम करते हुए दिख रही है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अच्छे-बुरे हर तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कुछ वीडियो मजेदार होते हैं जिन्हें देख कर हमें मजा आता है, तो वहीं कुछ वीडियो प्रेरणादायक होते हैं। लेकिन इन सबके साथ ही कई बार ऐसे भी वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो हमें भावुक कर देते हैं। अक्सर आपने ऐसे वीडियो जरुर देखे होंगे जिनमें लोग जिंदगी जीने के लिए अपने चेहरे पर एक मुस्कान लिए काम करते हुए दिखाई देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपनी उम्र के इस पड़ाव में आकर भी ट्रेन (Train) में काम करती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देख कर आप इनके जज़्बे को जरुर सलाम करेंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला मुंबई लोकल ट्रेन में चॉकलेट बेचती नजर आ रही है। महिला अपने हाथ में लिए चॉकलेट के कुछ डिब्बों के साथ ट्रेन में बैठे यात्रियों के पास आकर उनसे खरीदने के लिए कहती हुई दिख रही है। इस बुजुर्ग महिला को जिंदगी जीने के लिए जद्दोजहद और कड़ी मेहनत करते देख हर कोई भावुक हो गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुजुर्ग होने के बावजूद यह महिला आराम के बजाए इस उम्र में कमाने के लिए निकली है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिल रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को उम्दा_पंक्तियां नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि सुबह जल्दी सिर्फ़ तीन ही लोग उठते हैं माँ, मेहनत और मज़बूरी...। वीडियो को वायरल होने के बाद से लेकर अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस भावुक कर देने वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस मां को सलाम। इतनी उम्र में भी वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं।

Tags

Next Story