Viral Video : बच्ची ने किया हाथी के सामने डांस तो हाथी ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो ले आएगा चेहरे पर स्माइल

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर आपने जानवरों के वायरल होते हुए क्यूट से वीडियो देखे होंगे। जिसमें वो कभी मस्ती करते नजर आते हैं तो कभी लोगों को डराते हुए दिखते हैं। जानवरों के ऐसे ही वीडियो देख कर हमें हंसी आ जाती है। वहीं अगर बात हाथियों (Elephants) की करी जाए तो हाथियों का स्वभाव बहुत ही शांत होता है लेकिन जब उन्हें गुस्सा आ जाए तो फिर इंसान की जान भी जा सकती है। आपने भी ऐसे वीडियो बहुत बार देखे होंगे जिसमें कभी हाथी पेड़ उखाड़ते हुए तो कभी कार को पलटते हुए नजर आते हैं। लेकिन अब हाथी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप खुश हो जाएंगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक हाथी और उसकी देखभाल करने वाला केयर टेकर नजर आ रहा है। हाथी के सामने एक प्यारी सी छोटी सी बच्ची भी खड़ी दिखाई दे रही है। ये बच्ची अचानक से थोड़ा सा डांस स्टेप करती है और फिर रुक जाती है। बस फिर क्या था हाथी ने भी अपने विशाल फड़फड़ाते कानों को हिला कर डांस करना शुरू कर दिया। हाथी लड़की की नजर उतारते हुए नजर आ रहा था, जिसे देख बच्ची भी खुश हो जाती है।
Who did better? 😅 pic.twitter.com/ku6XRTTSal
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 17, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो को आईपीएस (IPS) ऑफिसर दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि किसने बेहतर डांस किया। वीडियो को अब तक 32 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। यहां तक की कई हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। बहुत से लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि दोनों ने ही बेहतर किया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद उनका दिल खुश हो गया है। फिलहाल ये वीडियो कहां का है इस बात का पता नहीं चला है। लेकिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS