Viral Video: 12वीं मंजिल की बालकनी से लटक कर शख्स कर रहा था स्टंट, वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है, हो भी क्यों ना आखिर ये वीडियो है ही बेहद खतरनाक। दरअसल एक शख्स बाहरवीं मंजिल की बालकनी की रेलिंग से बाहर निकलकर कसरत कर रहा है। इसके बाद इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये वीडियो ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 82 के ग्रेंडूयरा सोसाइटी के ई-ब्लॉक का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बारवीं मंजिल की बालकनी के रेलिंग के सहारे कसरत करता नजर आ रहा है। गनीमत रही कि इसके घर से कोई बाहर आता है और उसे बालकनी में आने के लिए कहता है। अगर शख्स का हाथ थोड़ा सा भी फिसलता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। इस दौरान दूसरे फ्लैट के लोग उसे इस तरह करने के लिए मना कर रहे हैं लेकिन शख्स पर किसी तरह का कोई असर नहीं हो रहा है।
इस पूरे मामले पर सोसाएटी के अध्यक्ष दीपक मलिक का कहना है कि ये व्यक्ति 56 साल का है और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। इस शख्स का एक 28 साल का बेटा भी है। वहीं सोसाएटी के अधिकारियों ने परिजनों से शख्स पर नजर रखने की बात भी कही है।
#Viral: Daredevil workout Video of a man exercising hanging from the balcony of the 12th floor surfaced, #Faridabad #viralvideo #video #Viralvdoz #Daredevilworkout #Workout #Daredevil #NCR pic.twitter.com/X4mXPQYICx
— ViralVdoz (@viralvdoz) February 14, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर ViralVdoz ने शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS