Viral Video: स्टेज पर दूल्हे ने इस अंदाज में डाली वरमाला, लोग बोले भाई इतनी अकड़ ठीक नहीं

Viral Video: स्टेज पर दूल्हे ने इस अंदाज में डाली वरमाला, लोग बोले भाई इतनी अकड़ ठीक नहीं
X
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शादी समारोह का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दूल्हा दूल्हन स्टेज पर खड़े हैं। दूल्हा बहुत की बारिक है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शादी समारोह का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दूल्हा दूल्हन स्टेज पर खड़े हैं। दूल्हा बहुत की बारिक है। लेकिन दूल्हन सुंदर भी है और सभ्य भी है। लेकिन जयमाला समय दूल्हा ऐसी हरकत करता है कि यह देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। लेकिन गलती करने के बाद भी वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होता है।

वायरल वीडिया की खास बात यह है कि इस वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि शादी का माहौल है। दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं। वरमाला हो रही है। तभी दूल्हा, दुल्हन के गले में वरमाला फेंककर डालता है। वरमाला जमीन पर गिर जाती है। इसके बाद दुल्हन वरमाला डालती है। आसपास कई बच्चे दिख रहे हैं। इस बीच जिस बात पर नजर ठहरती है, वो है दूल्हा-दुल्हन की बेमेल जोड़ी। लोग यह देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं।

वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर cutie_____pallavi अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 193,614 likes मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। काई जोड़ी को बेमेल बता रहा है तो काई लिख रहा हो कि दूल्हा चुसे हुए आम जैसा है। वहीं एक अन्य ने कमेंट्स किया है कि दुल्हन काफी अच्छी है।

Tags

Next Story